सुबाथू छावनी को मिले उपतहसील का दर्जा 

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

सुबाथू   —सुबाथू छावनी को उपतहसील का दर्जा देने के लिए स्थानीय लोगों के साथ आसपास की पंचायतों के हजारों लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग की है । लोगों का कहना है की आज सुबाथू छावनी में हर छोटी से बड़ी चीजें तो छावनी परिषद की सीईओ तनु जैन के आर्थिक प्रयासों से मिल रही है, लेकिन अभी भी कई ऐसी चीजे हैं, जो सुबाथू के बाशिंदों सहित आसपास की कई पंचायतों के 20 से 25 हजारों लोगों को सोलन तहसील के लिए जाना पड़ता है,  जिससे उनके समय और जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है । स्थानीय निवासी  कमलेश कुमार,  कृष्ण सहगल,  केवल सिंह,  दिनेश शर्मा,  हरी प्रसाद,  हरी मोहन, सुरिंद्र ठाकुर,  देवेंद्र गुप्ता, प्रवीण,  पद्म,   सुबाथू बाल गोपाल मंडली के सदस्य,  सभी धार्मिक संस्थाओं के प्रीतनिधि,  पुष्प अग्रवाल,  भूपिंद्र शर्मा,  विजय शर्मा, पूर्व छावनी वार्ड सदस्य रवि शर्मा,  अशोक कौशिक व मनशी देवी के अलावा सभी लोगों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है की सुबाथू छावनी को जल्द उपतहसील का दर्जा दिया जाए,  जिससे सुबाथू सहित आसपास की कई पंचायतों के हजारों लोगों को तहसील से जुड़े छोटे व बड़े  काम के लिए सोलन,  कुठाड़  व कसौली का रुख न करना पड़े । आज के समय मे सुबाथू छावनीं हर चीज में सबसे आगे चल रही है । सुबाथू छावनी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा,  हाईटेक लैब, सुलभ शौचालय,  चकाचक सड़कें,  योग केंद्र,  जिम,  जैसी महत्त्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हैं, वहीं अपने स्टांप पेपर , स्टंप टिकट, हिमाचली प्रमाण पत्र,  आय प्रमाण पत्र के अलावा अन्य कई जरूरतमंद दस्तावेज के लिए कई किलोमीटर का सफर कई बसों को बदल कर तय करना पड़ रहा है । ककरहट्टी पंचायत के उपप्रधान दीपक कुमार ने बताया की सुबाथू छावनी आसपास की कई पंचायतों का केंद्र स्थान है अगर सुबाथू को उपतहसील का दर्जा मिलता है तो प्रदेश सरकार के लिए यह एक अच्छा और महत्त्वपूर्ण निर्णय होगा ! जाडला पंचायत के उपप्रधान प्रेम ठाकुर ने कहा की सुबाथू आसपास के लोगो के लिए केंद्र जगह है ! वहीं उनको भी तहसील से संबंधित कार्यों के लिए सोलन जाना पड़ता है, जिसके लिए पहले लंबा सफर सुबाथू पहुंचते में फिर वहां से सोलन को जाना पड़ता है ।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App