स्कूल खुले, राजधानी जाम

By: Jun 12th, 2018 12:10 am

 शिमला —राजधानी शिमला में स्कूल खुलते ही सोमवार को ट्रैफिक जाम देखने को मिला। अवकाश के बाद शहर के स्कूल सोमवार को खुले और इससे फिर शहर में जाम की स्थिति बन गई। शहर के विभिन्न हिस्सों में वाहनों की कतारें लगी रहीं, इसमें लोग काफी समय तक फंसे रहे। राजधानी शिमला में फिर ट्रैफिक जाम लगने लगा है। कई दिनों बाद शहर के स्कूल भी खुल गए हैं। शहर में दस दिनों के बाद स्कूल सोमवार को खुले और इससे स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहन भी सड़कों पर दौड़ने लगे हैं। इससे वाहनों की तादाद भी बढ़ गई है। वहीं, इन दिनों पर्यटन सीजन भी चरम पर है। गर्मियों से बचने के लिए शिमला शहर और आसपास के पर्यटन स्थलों पर सैलानी पहुंच रहे हैं। इसके चलते शहर में ट्रैफिक जाम लग रहा है। सोमवार को भी शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लगा रहा। राजधानी के लगभग सभी क्षेत्रों मे जाम की स्थिति बनी रही। शहर में बीसीएसएस से लेकर खलीणी तक सुबह के वक्त वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। यहां काफी समय तक लोग जाम में फंसे रहे। वहीं, शहर के कच्चीघाटी, टूटीकंडी बाइपास और बालूगंज क्रासिंग के आसपास भी जाम लगा रहा। टुटू और इसके आसपास के इलाकों में भी वाहनों की कतारें लगी रहीं। शहर में विक्ट्री नल के आसपास भी वाहनों की लंबी लाइनें देखी गईं। संजौली उपनगर में भी ट्रैफिक जाम देखने को मिला। यहां पर सुबह ही नहीं दिन के वक्त भी वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। इसी तरह ढली और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी ट्रैफिक जाम लगता रहा। लिफ्ट और बेमलोई के आसपास भी ट्रैफिक जाम लगा रहा। इसके चलते आफिस जाने वाले कर्मचारी, स्कूल और कालेज जाने वाले छात्र भी इस जाम में फंसते रहे। शिमला शहर में गर्मियों के चलते इन दिनों भारी तादाद में सैलानी अपने वाहनों से पहुंच रहे हैं। इससे सुबह और शाम ही नहीं बल्कि दिन को भी ट्रैफिक जाम लग रहा है। आम दिनों में सुबह और शाम को ही शहर में जाम लगता है, लेकिन इन दिनों दिन को भी लोगों को कोई राहत इस जाम से नहीं मिल रही है। शहर में वाहनों का फ्लो बढ़ने से सड़क पर जरा सी बाधा यातायात में आए तो इससे जाम लग जाता है। वही,ं शहर में पार्किंग की कमी के चलते भी जाम लगना आम बात है। वाहनों के लिए पार्किंग पर्याप्त न होने के कारण लोग सड़कों पर ही वाहनों को पार्क कर देते हैं। वहीं, सड़क के किनारे होटलों के पास भी अपनी पार्किंग नहीं है। ऐसे  में सैलानियों के वाहन भी इन होटलों के बाहर कई बार खड़े कर दिए जाते हैं। हालांकि पुलिस ऐसी पार्किंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है, लेकिन इसके बावजूद समस्या का हल नहीं हो रहा है। वहीं, शहर की सड़कें भी तंग हैं। आम दिनों में ट्रैफिक कम होने से समस्या ज्यादा नहीं होती, लेकिन इन दिनों पर्यटन सीजन के चलते वाहनों की संख्या बढ़ने से इन सड़कों पर वाहनों की कतारें लग रही हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App