हमीरपुर मेडिकल कालेज में ड्यूटी रोस्टर ने उलझाए डाक्टर

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

हमीरपुर –डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर के चिकित्सकों और सीएमओ कार्यालय का पुलिस थाना में पहुंचा मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक और विवाद शुरू हो गया है। मेडिकल कालेज में चिकित्सकों की लड़ाई बंद कमरे से बाहर पहुंच गई है। कालेज प्रिंसीपल और चिकित्सा अधीक्षक ने जून माह के चिकित्सकों की ड्यूटी का अलग-अलग रोस्टर जारी कर दिया है। इसके चलते डाक्टरों की एक दिन में ही दो-दो जगह ड्यूटी दर्शाई गई है। इसमें डाक्टर भी असमंजस की स्थिति में है।

झोखर में पानी को हाहाकार

टौणीदेवी के झोखर क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से पानी की सप्लाई ठप पड़ी हुई थी। बताया जा रहा है कि बौडू पंप हाऊस की मोटरें खराब हो गई थी। इसके चलते क्षेत्र के करीब 3000 आबादी को पानी की सप्लाई नहीं हो पाई।

कनकरी गांव में पशुशाला गिरी, हजारों का नुकसान

डिडवीं टिक्कर के साथ लगते कनकरी गांव में  समैलदीन पुत्र जमालदीन की पशुशाला अचानक गिर गई। इसके चलते पीडि़त परिवार को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि दुर्घटना के समय पालतू पशुओं को बाहर निकाल लिया गया था, नहीं तो पशुओं की जान तक जा सकती थी।

वोल्वो बसों का टाइम टेबल

हमीरपुर-दिल्ली वाया भोटा बस अड्डा हमीरपुर से शाम 7:30 बजे, ऊना 10:15, चंडीगढ़ 1:15, दिल्ली 5:30, वापस रात्रि 9:20, चंडीगढ़ 1:15,  ऊना 4:00, हमीरपुर में सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी। हमीरपुर-दिल्ली वाया भोटा बस अड्डा हमीरपुर से रात 9:00 बजे, ऊना 11:45, चंडीगढ़ तीन बजे, दिल्ली 7:15 बजे, वापस रात्रि 8:42 चंडीगढ़ 12:30, ऊना 3:13, हमीरपुर में सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी। पालमपुर-दिल्ली वाया भोटा हमीरपुर से रात 9:30 बजे, ऊना 12:40, चंडीगढ़ 3:35 बजे, दिल्ली आठ बजे, वापस रात्रि  9:40, चंडीगढ़ 1:30, ऊना सुबह 4:25 बजे, हमीरपुर में 7:30 बजे और पालमपुर में दस बजे पहुंचेगी। पालमपुर-दिल्ली वाया भोटा, हमीरपुर से सुबह 9:30 बजे, ऊना12:30, चंडीगढ़  2:30, दिल्ली 7:30 वापस दिल्ली सुबह 7 बजे, चंडीगढ़ 12:15, ऊना तीन बजे, हमीरपुर 5:30 बजे, पालमपुर आठ बजे पहुंचेगी।

ये हैं हमीरपुर के हेल्पलाइन नंबर

क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर-01972-222222, बस अड्डा-222893, आरटीओ हमीरपुर-221330, पुलिस-100, एंबुलेंस-108, अग्निशमन केंद्र-101, हमीरपुर थाना-224306, भोरंज थाना-266040, सुजानपुर थाना-272021, बड़सर थाना-288021, नादौन थाना-232246, जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हमीरपुर  223851, विद्युत शिकायत-222360, 224350, भर्ती कार्यालय हमीरपुर-222214 व 225214, कृषि उप निदेशक हमीरपुर- 225482 या फिर 222502 पर संपर्क कर सकते हैं।

दो सड़क हादसों में चार घायल

नादौन के नजदीक पोस्ट आफिस चौक में मारुति कार व टाटा सूमो में भिड़ंत हो गई। इसके चलते वाहनों में सवार यात्रियों को चोटें आई हैं, उन्हें उपचार के लिए नादौन अस्पताल ले जाया गया। इसके अलावा जोलसप्पड़ के नजदीक लाहड़ गांव में सरिया से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इसके चलते वाहन में सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति को चोटें आई हैं। उन्हें हमीरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App