होली में चलेगा ‘दिव्य हिमाचल’का झाड़ू

By: Jun 30th, 2018 12:09 am

 भरमौर —होली उपतहसील मुख्यालय को स्वच्छ बनाने के लिए शनिवार को प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के अलावा कई समाजसेवी संगठन एक मंच पर एकत्रित होंगे। शनिवार को ‘दिव्य हिमाचल’ के बनैर तले कस्बे में रैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया भी जाएगा। वहीं साफ- सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी दिया जाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत भरमौर में आयोजित होने वाली अपनी तरह की इस पहली स्वच्छता रैली को लेकर होली के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को ‘दिव्य हिमाचल’ टीम ने होली कस्बे के स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और स्वयंसेवी संगठनों को रैली का हिस्सा बनने को लेकर न्योता दिया। शनिवार को स्वच्छता रैली की शुरुआत सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली से होगी, जो मुख्य बाजार से गुजरते हुए लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करेगी। रैली को जीएमआर कंपनी के परियोजना निदेशक एसके बंसल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान  लोगों से स्वच्छता अपनाने का आह्वान करते हुए जागरूकता रैली के दौरान साफ-सफाई भी की जाएगी। स्वच्छता रैली में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी हिस्सा बनकर अभियान में आहुति डालेंगे। समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। शुक्रवार को ‘दिव्य हिमाचल’ की टीम ने दुकानदारों से भी रैली में उपस्थिति दर्ज करवाने को कहा।

रैली के लिए छात्र-छात्राओं में जोरदार उत्साह

भरमौर- होली में ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित स्वच्छता रैली में सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और युवक व महिला मंडल के सदस्य हिस्सा लेंगे। छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App