एक्स-रे, टेस्ट में बदलाव नहीं

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 जयसिंहपुर —नागरिक चिकित्सालय जयसिंहपुर की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की बैठक का आयोजन बुधवार को अस्पताल परिसर में एसडीएम जयसिंहपुर अश्वनी सूद की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्र धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। आरकेएस की बैठक में सर्वसम्मति से वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 17 लाख, 96 हजार का बजट पारित किया गया। बैठक में अस्पताल में होने वाले विभिन्न प्रकार के  टेस्ट व एक्स-रे आदि के रेट में कोई भी परिवर्तन न करते हुए उन्हें यथावत ही रखा गया। आगामी वित्त वर्ष के लिए पारित बजट में अस्पताल के लिए नई सीबीसी मशीन व ईसीजी मशीन सहित अन्य उपकरण खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया।  इससे पूर्व गत  वर्ष  में  आरकेएस की आय व्यय का ब्यौरा कमेटी सदस्यों के समक्ष रखा गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक रविंद्र धीमान ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य नागरिक चिकित्सालयों की तरह जयसिंहपुर में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही जयसिंहपुर अस्पताल के लिए 108 एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी जाएगी और साथ ही अस्पताल के लिए नई एक्स-रे मशीन व अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष मांग रखेंगे। इस अवसर पर बीएमओ एस के भाटिया डा. मुनीश राणा, डा. राकेश मिन्हास, राजपाल धीमान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App