अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार

By: Jul 13th, 2018 12:01 am

11 एचएएस अफसरों के ट्रेनिंग पर जाने के चलते दी तैनाती

शिमला— प्रदेश में हिमाचल प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों के प्रोफेशनल कंपल्सरी ट्रेनिंग पर जाने के कारण इसका कार्यभार अन्य अधिकारियों को दिया गया है। सरकार ने गुरुवार को इस बारे में आदेश जारी किए हैं। सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार एसी बिद डीसी सिरमौर शिव प्रताप सिंह (आईएएस-अंडर ट्रेनिंग) को एसी टू डीसी सिरमौर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। एसी बिद डीसी कांगड़ा किरण भदाना (आईएएस- अंडर ट्रेनिंग) को एसी टू डीसी कांगड़ा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं अतिरिक्त निदेशक लैंड रिकार्ड्स के पद पर तैनात सुषमा वत्स को सहायक बंदोबस्त अधिकारी शिमला, संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास विभाग ज्ञान सागर नेगी को संयुक्त निदेशक पंचायतीराज, संयुक्त सचिव राजस्व केआर सहजल को संयुक्त सचिव राजस्व और अतिरिक्त निदेशक पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आरटीओ मंडी कृष्णचंद को एसी टू डीसी मंडी, जोगिंद्रा बैंक के एमडी टाशी संदूप को एसी टू डीसी सोलन, डीसी कांगड़ा आफिस में तैनात सुनैना शर्मा को टांडा मेडिकल कालेज के अतिरिक्त निदेशक, एसी टू डिविजनल कमिश्नर शिमला ईशा को संयुक्त निदेशक महिला, बाल विकास विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं हरोली के तहसीलदार देवराज भाटिया को एसडीएम हरोली और तहसीलदार शिलाई मस्तराम को एसडीएम शिलाई का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

पांच सिविल जजों की नियुक्ति

राज्य लोक सेवा आयोग की संस्तुति पर राज्य सरकार ने पांच सिविल जजों को नियुक्ति दी है। जिन सिविल जजों को नियुक्ति दी गई है, उनमें अपूर्वा राणा, स्वाति बरवाल, ईशा अग्रवाल, राहुल और राघव गुप्ता शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App