अमित शाह के वेलकम की तैयारी

By: Jul 23rd, 2018 12:01 am

भाजपा सुप्रीमो के दौरे को लेकर शिमला में हुई विस्तृत चर्चा

शिमला – प्रदेश सरकार में बोर्ड व निगमों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों की नियुक्तियों के मामले के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे पर पार्टी कार्यालय दीप कमल में लंबी चर्चा की गई। देर शाम  इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से पहुंचे, जहां पर पहले से अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती व महामंत्री पवन राणा के अलावा संगठन के दूसरे पदाधिकारी मौजूद थे। हाल ही में मुख्यमंत्री इन दोनों पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में हाइकमान से मिलकर लौटे हैं जहां से कई तरह के दिशा निर्देश उन्हें मिले हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 4 अगस्त को हिमाचल आना है, जो कि उनका प्रस्तावित दौरा है। इसे लेकर यहां बैठक में रणनीति बनाई गई और चर्चा की गई कि अमित शाह का दौरा किस तरह से सफल बनाया जाए। उनके यहां के कार्यक्रम पर भी बातचीत हुई जिसे सरकार और संगठन ने फाइनल कर दिया है। बताया जाता है कि यहां सरकार में नियुक्तियों को लेकर भी बातचीत हुई है। हाइकमान ने इस संबंध में सरकार और संगठन दोनों को तालमेल बनाने के लिए कहा है जिसके लिए ये बैठक थी।  इस बैठक में उन नामों पर चर्चा की गई है,जिनको सरकार में नियुक्तियां देनी हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष संगठन ने कुछ लोगों के नाम सुझाए हैं, जिनको लेकर चर्चा की गई। अभी तक सरकार में कई बोर्ड व निगम खाली हैं । वहीं मुख्य सचेतक व उप मुख्य सचेतक का पद भी किसी को नहीं दिया गया है जिसमें दो विधायक एडजस्ट किए जाने हैं। माना जा रहा है कि सरकार और संगठन के बीच हुए इस मंथन से कुछ नया निकलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App