अरनियाला में दुकान राख

By: Jul 8th, 2018 12:10 am

 ऊना —ऊना के लोअर अरनियाला में दर्जी की दुकान जलकर राख हो गई। आग की इस घटना में करीब चार लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीडि़त बलवंत सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी  बैली मोहल्ला को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। जानकारी के अनुसार बलवंत सिंह अरनियाला में किराए की दुकान करता था। हर रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए। लेकिन रात करीब पौने बारह बजे अचानक ही दुकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना उन्हें किसी व्यक्ति ने दी। जिसके चलते वह दुकान में पहुंच गए। लेकिन आग देखकर उनके होश उड़ गए। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास किए लेकिन सभी प्रयास असफल रहे। वहीं, आग लगने की सूचना अग्निशमन केंद्र ऊना को भी दी गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन केंद्र की टीम भी मौके  पर पहुंच गई। आग को नियंत्रित करने के लिए अग्निशमन टीम को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की इस घटना में दुकान के भीतर रखीं चार सिलाई मशीनें, तीन प्रेस, करीब 100 लेड्जि व जेंट्स सूट के अलावा करीब 8000 रुपए की नकद राशि व मोबाइल फोन जलकर राख हो गए। जिससे पीडि़त परिवार को भारी भरकम आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। उधर, इस बारे में अग्निशमन केंद्र प्रभारी कर्मचंद ने बताया कि आग की घटना में नुकसान हुआ है। वहीं, डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App