आपदा आने से पहले चेताएगा मैसेज

By: Jul 25th, 2018 12:01 am

कॉमन अलर्ट प्रोटोकोल से जुड़ेगा हिमाचल, 27 को शिमला में होगा परीक्षण

शिमला – प्रदेश में किसी विशेष क्षेत्र में आपदा के समय वहां रहने वाले लोगों को एक साथ अलर्ट किया जा सकेगा। इसके लिए कॉमन अलर्ट प्रोटोकॉल सुविधा शुरू करने की योजना है। इससे आपदा आने से पहले लोग सतर्क होंगे, जिससे न केवल बचाव कार्यों में तेजी आ सकेगी, बल्कि जानमाल की क्षति भी कम की जा सकेगी। प्रदेश सरकार का डिजास्टर मैनेजमेंट विंग यहां पर नया प्रयोग करने जा रहा है, जो तकनीकी अभी तक विकसित देशों में है, उसे यहां पर प्रयोग में लाया जाएगा। क्योंकि हर साल किसी न किसी आपदा से यहां बड़ी तबाही होती। इसकी सूचना यदि समय रहते लोगों को मिल जाए तो इससे जानमाल की हानि कम होगी। पहले से सतर्क लोग अपने बचाव के लिए तेजी से काम कर सकेेंगे, वहीं प्रशासन भी पहले ही हरकत में आ जाएगा। इस तरह की योजनाओं को अंजाम देने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारी 27 जुलाई को चर्चा करेंगे। यहांपरीक्षण के तौर पर दो-तीन क्षेत्रों को चुना जाएगा और वहां लोगों को उनके मोबाइल पर इस तरह के मैसेज डिलीवर होंगे, जिससे वह पहले से सतर्क हो जाएं। आपदा प्रबंधन विंग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। जानकारी के अनुसार इस कार्य को अंजाम देने के लिए यहां संचार कंपनियों के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है जोकि इसमें सरकार के सबसे बड़े मददगार के रूप में होंगे। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट (एनडीएम) से भी ज्वाइंट डायरेक्टर शिमला आ रहे हैं। उनके सामने यह पूरा परीक्षण किया जाएगा, जिससे पता चल सकेगा कि इससे कितनी सफलता मिली है। इसके बाद पूरे प्रदेश में डिजास्टर मैनेजमेंट विंग एक व्यापक नेटवर्क तैयार करेगा, ताकि उन क्षेत्रों में पहले से लोगों को अलर्ट किया जा सके, जहां पर किसी भी तरह की आपदा आनी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App