…आ अब लौट चलें

By: Jul 5th, 2018 12:05 am

 केलांग —हिमाचल में मानसून के पहुंच जाने से यहां के पर्यटन कारोबार पर भी असर पड़ता दिखाई दे रहा है। लाहुल-स्पीति के खराब मौसम ने यहां पर सैलानियों की आवाजाही काफी कम कर दी है। स्पीति में तो सैलानियों का ग्राफ काफी गिरा है। स्थानीय कारोबारी इसका कारण खराब मौसम को मान रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि समय से पहले ही मौसम में आए बदलाव ने उन्हें समर सीजन में झटका दे डाला है और स्पीति घाटी में सैलानियों का ग्राफ काफी गिर गया है। सैलानियों की चहलकदमी स्पीति में घट गई है। लिहाजा लाहुल-स्पीति के समर सीजन में खलल डाल रही बारिश कारोबारियों के लिए भी परेशानी का कारण बन गई है। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले जहा स्पीति के सभी होटल सैलानियों से पैक चल रहे थे, वहीं इन दिनों इन होटलों को आधे से ज्यादा कमरे खाली पड़े हुए हैं। पर्यटन कारोबारी रिंगजिंग का कहना है कि इस साल समर सीजन में सैलानियों की खासी भीड़ स्पीति में रही। या यूं कहें कि स्पीति में सैलानियों की खासी रौनक लगी रही। ऐसे में स्पीति का पर्यटक कारोबार भी खूब चमका, लेकिन घाटी के मौसम में आए बदलाव से जहां स्पीति में सैलानियों की संख्या जहां कम हो गई, वहीं कारोबारियों के कारोबार की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गई।

मौसम बदलते ही मंदा पड़ने लगा धंधा

लाहुल में भी बारिश के कारण सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सैलानी बारिश के कारण कहीं पर भी घूम नहीं पा रहे हैं। ऐसे में कुछ सैलानियों ने होटलों से चैकआउट कर घर वापसी शुरू कर दी है। लाहुल के पर्यटक कारोबारियों का कहना है कि अचानक बदले घाटी के मौसम ने उनके कारोबार पर भी असर डालना शुरू कर दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App