ई-नगर पालिका-जीआईएस वेब पोर्टल तैयार

By: Jul 1st, 2018 12:05 am

 धर्मशाला —स्मार्ट सिटी धर्मशाला के ई-नगरपालिका (नगरपालिका ई-शासन सेवाएं) तथा जीआईएस वेब पोर्टल (भौगोलिक सूचना प्रणाली) परियोजनाओं का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा बहुत जल्द मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इनका शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा सीएम स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत करीब 20 करोड़ रुपए से बनने वाले नियंत्रण कमांड केंद्र के अलावा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना सहित अन्य कार्यों का नींव पत्थर भी रखेंगे। शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि विकास कार्यों को तेजी देते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सभी कार्यों को बेहतर ढंग से व तुरंत प्रभाव से करने के निर्देश दिए हैं, जिससे धरातल पर काम दिखें।  शहरी विकास मंत्री ने धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों एवं परामर्शदाता कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को हुई। बैठक के बाद इस बात की जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि करीब 2.50 करोड़ की ई-नगरपालिका तथा जीआईएस वेब पोर्टल परियोजनाओं से स्थानीय लोगों के साथ साथ यहां आने वाले पर्यटकों को बड़ी सहूलियत होगी।  ई-नगरपालिका परियोजना से लोगों को ऑनलाइन जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, शिकायत निवारण प्रणाली, विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र, परिवार रिकार्ड, पेयजल एवं विद्युत कनेक्शन, भवन नक्शा स्वीकृति ट्रैकिंग प्रणाली इत्यादि जैसी 14 सेवाएं उपलब्ध होंगी। सरवीन चौधरी ने कहा कि शहर में गैर परंपरागत ऊर्जा संसाधनों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कार्यालयों में अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए चरणबद्ध तरीके से छतों पर सोलर प्लांट लगाने का कार्य किया जाएगा।

प्रथम चरण में यहां लगेंगे सोलर पैनल

करीब 2.45 करोड़ रुपए व्यय कर प्रथम चरण में शहर में 14 सरकारी कार्यालयों की छतों पर सोलर पैनल लगा कर 342 किलोवाट पावर तैयार की जाएगी । इनमें पुराना अस्पताल, अस्पताल आवासीय भवन, कोतवाली बाजार का सामुदायिक भवन, राज्य विद्युत बोर्ड भवन, इंडोर खेल परिसर, धौलाधार होटल, एचआरटीसी वर्कशॉप, स्कूल शिक्षा बोर्ड, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, होटल भागसू, सैनिक विश्राम गृह, मकलोडगंज बस स्टैंड, लोक निर्माण विभाग की पार्किंग एवं स्मार्ट सिटी के पार्क शामिल हैं। शहर के सरकारी विद्यालयों में छात्रों को  प्रथम चरण में लगभग पांच करोड़ रुपए व्यय कर दस सरकारी स्कूलों में 65 स्मार्ट कक्षाओं को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी । इसके लिए भी टेंडर आमंत्रित कर लिए गए हैं।   दिया जा रहा है। इस मौके परामर्शदाता कंपनी के निदेशक सुधाकर सिंह, महाप्रबंधक डिजाइन रोहित सोलंकी व टीम लीडर दिनेश गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App