एचपीयू में पीएचडी को चार तक आवेदन

By: Jul 21st, 2018 12:01 am

 शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने विभागों में रिक्त पड़ी पीएचडी सीटों को भरने के लिए प्रवेश प्रक्रिया सत्र 2018-19 के लिए विवि की ओर से करवाई जा रही है। प्रशासन बिना प्रवेश परीक्षा की सीधे भर्ती कर इन सीटों को भरेगा। एचपीयू की ओर से 20 विषयों में रिक्त पड़ी पीएचडी सीटों को भरा जा रहा है। विश्वविद्यालय ने पात्र छात्रों से आवेदन चार अगस्त तक मांगे हैं। छात्रों के आवेदन के लिए एप्लीकेशन फार्म भी ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाए गए हैं। इन रिक्त सीटों के लिए एचपीयू के शिक्षक, एचपीयू से संबद्ध कालेजों में पढ़ा रहे शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं। शिक्षकों के लिए हर एक विषय में एक-एक सीट निर्धारित की गई है। सभी विषयों में कुल 126 सीटें पीएचडी की सीधी भर्ती से भरी जा रही हैं। जो छात्र इस सीधी भर्ती के लिए पात्र हैं, उसमें यूजीसी नेट, जेआरएफ, यूजीसीसीएमआईआर जेआरएफ इंस्पायर, राजीव गांधी फेलोशिप, मौलाना आजाद फेलोशिप, अवॉडिज ऑफ टीचर, फेलोशिप, स्पांर्स्ड वाईआईसी एसएसआर, डीबीटी-जेआरएफ, आईसीएमआर किसी भी भारत सरकार के मान्यता प्राप्त विभाग से होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App