एलटी-ड्राइंग टीचर्ज की परीक्षा में हजारों छात्र

By: Jul 15th, 2018 12:08 am

जिला मुख्यालयों में आयोजित की गई परीक्षा, प्रदेश भर में साढ़े 13 हजार युवाओं ने दिया पेपर

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर ने शनिवार को भाषा अध्यापक व ड्राइंग मास्टर की परीक्षा आयोजित की। लिखित परीक्षा के लिए सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे। सुबह के सत्र में भाषा अध्यापक की परीक्षा के लिए प्रदेश भर से 8040 उम्मीदवारों को कॉल लेटर जारी किए गए थे, जबकि शाम के सत्र में ड्राइंग मास्टर के लिए 5423 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। हमीरपुर में भाषा अध्यापक (पोस्ट कोड 636) के लिए तीन परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे। इनमें बाल स्कूल हमीरपुर में 400, पीजी कालेज हमीरपुर में 359, कन्या स्कूल हमीरपुर में 220 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। परीक्षा सुबह दस से 12 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा में बाल स्कूल हमीरपुर में 41 और कन्या स्कूल हमीरपुर में 18 उम्मीदवार अनुपस्थित पाए गए। यही नहीं, ड्राइंग मास्टर (पोस्ट कोड 637) की परीक्षा दो से शाम चार बजे तक आयोजित की गई। हमीरपुर में इसके लिए दो परीक्षा केंद्र निर्धारित किए थे। इनमें बाल स्कूल हमीरपुर में 299 और कन्या स्कूल हमीरपुर में 484 उम्मीदवारों को कॉल लेटर जारी किए थे। बाल स्कूल हमीरपुर में 43 और कन्या स्कूल हमीरपुर में 40 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। कन्या स्कूल प्रधानाचार्य नीना ठाकुर का कहना है कि भाषा अध्यापक की परीक्षा में 18 और ड्राइंग मास्टर की परीक्षा में 40 उ मीदवार अनुपस्थित रहे हैं।

चयन आयोग ने 1349 आवेदन किए रद्द

प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर ने परीक्षा से पहले ही भाषा अध्यापक के 733 और ड्राइंग मास्टर के 616 आवेदन रद्द कर दिए थे। अधिकतर फार्म आधे-अधूरे प्राप्त हुए थे। इसके चलते उन पर कार्यवाही की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App