कालीबाड़ी में राज्यस्तरीय अधिवेशन

By: Jul 22nd, 2018 12:05 am

आंदोलन के लिए तैयार की रणनीति, 24 अगस्त तक चलेगा आंदोलन

शिमला  – एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी के राज्यस्तरीय अधिवेशन का आयोजन शनिवार कोे कालीबाड़ी में किया गया। यह अधिवेशन एससीए चुनाव की बहाली के लिए ‘संघर्ष तेज करो’ नारे के साथ आयोजित किया गया। इस अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए पूर्व एसएफआई राज्य सचिव विजेंद्र मेहरा ने अधिवेशन में पहुंचे प्रतिनिधियों के समक्ष वर्तमान समय में छात्र आंदोलन की भूमिका व वर्तमान  छात्र आंदोलन पर किए जा रहे हमलों के बारे में बात रखी। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य के लिए शिक्षा व्यवस्था को बचाकर रखना है, तो छात्र आंदोलन को मजबूत करने की आवश्यकता है। एसएफआई राज्य सचिव अमित ने एससीए चुनावों की बहाली पर प्रस्ताव अधिवेशन के समक्ष रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान प्रदेश सरकार रूसा प्रणाली से छात्रों को राहत देने के बजाय सिर्फ इस मुद्दे पर अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रही है। यही कारण है कि रूसा प्रणाली के अंदर मौजूद  खामियों जैसे छात्रों को पुनर्मूल्यांकन की सुविधा ना मिलना, अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों व परीक्षाओं के मूल्यांकन की प्रणाली में खामियों आदि मुद्दों की तरफ आंख मूंदकर, सिर्फ सेमेस्टर प्रणाली को बदलकर वार्षिक प्रणाली को लागू करने को अपनी उपलब्धि के तौर पर दिखा रही है।  अधिवेशन में पहुंचे सभी प्रतिनिधियों के बीच एसएफआई राज्य सचिव द्वारा रखे गए इस प्रस्ताव पर चर्चा-परिचर्चा करवाई गई। इसके बाद चर्चा-परिचर्चा की रिपोर्ट को अधिवेशन के सामने प्रस्तुत किया गया। अधिवेशन में छात्र संघ चुनाव की बहाली के लिए आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की गई। इसके अनुसार   एसएफआई  25 जुलाई धरना प्रदर्शन, 28 जुलाई विधायकों को ज्ञापन, 31 जुलाई 24 घंटे का धरना, तीन अगस्त मानव श्रृंखला, छह अगस्त काला दिवस (ब्लैक डे), आठ अगस्त मुख्यमंत्री का पुतला दहन, 11 अगस्त तहसील मुख्यालय पर रैली, 16-18 अगस्त तीन दिवसीय हड़ताल  और 24 अगस्त पूर्ण शिक्षा बंद करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App