किन्नौर कांग्रेस अनशन पर

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

निचार खंड की 18 पंचायतों से कार्यकर्ता डटेंगे संघर्ष पर, भावानगर से शुरू हुआ संघर्ष

भावानगर – जिला किन्नौर कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ शांतिपूर्वक क्रमिक अनशन शुक्रवार से शुरू हो गया। निचार खंड में इसका आयोजन भावानगर में किया जा रहा है। खंड की सभी 18 पंचायतों से कार्यकर्ता बारी-बारी क्रमिक अनशन में बैठेंगे। पहले दिन सुखदेव नेगी महासचिव बीसीसी, अमृत नेगी उपाध्यक्ष बीसीसी, केवल राम जिप सदस्य, रोबिन नेगी युकां महासचिव सहित देवेंद्र नेगी, अनिल नेगी, जगदीश नेगी, नरेंद्र नेगी, रोशन व मूल चंद सहित दस लोग अनशन में बैठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीर सिंह नेगी ने की व खंड के प्रभारी हिम्मत नेगी भी विशेष तौर पर मौजूद थे। ब्लॉक अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला किन्नौर की जायज मांगों को लेकर 20 जुलाई से कांग्रेस कार्यकर्ता क्रमिक अनशन कर रहे हैं व मांगे न माने जाने की सूरत में जिला किन्नौर के सैकड़ों कार्यकर्ता स्थानीय जनता के साथ मिलकर 20 अगस्त के बाद विधानसभा का घेराव करेंगे। प्रभारी हिम्मत नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिला के लोगों को 500 से अधिक नौतोड़ बांटे गए परंतु सरकार बदलते ही नौतोड़ को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। परियोजना सलाहकार परिषद में अध्यक्ष का पद विधायक को दिया जाता है परंतु जिला किन्नौर में जिलाधीश को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि प्रदेश के अन्य जनजातीय क्षेत्रों में विधायक को ही यह पद दिया गया है। जो कि जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों के जनादेश का सीधा अपमान है। इसके अतिरिक्त शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी जिला किन्नौर की स्थिति बदतर होती जा रही है। जिला अस्पताल रिकांगपिओ सहित जिला के अन्य अस्पतालों में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है व जिला में कई स्कूल ऐसे हैं जो कि केवल एक ही अध्यापक के सहारे चल रहे हैं। सेब बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण जिला की आर्थिकी काफी हद तक सेब की फसल पर निर्भर है परंतु वर्तमान सरकार के कार्यकाल में मांग के अनुरूप सेब की दवाइयां ही उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। इसके अतिरिक्त उरनी में एक रुपए लीज राशि पर आठ करोड़ की लागत से भवन तैयार है जिसमें पिछली सरकार द्वारा पोलीटेक्नीक कालेज खोलने का निर्णय लिया गया था परंतु आज तक कक्षाएं शुरू नहीं करवाई जा सकी हैं व जिला किन्नौर की कक्षाएं रोहड़ू में लगाई जा रही हैं। उक्त कालेज को अब कल्पा में खोले जाने का निर्णय लिया जा रहा है जबकि वहां पर कोई भी बुनियादी सुविधा नहीं है। इस निर्णय का कांग्रेस द्वारा पुरजोर विरोध किया जाएगा व किसी भी सूरत में कालेज का स्थान नहीं बदलने दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कल्पा में बनाए जा रहे यूथ होस्टल का कार्य भी रुकवा दिया गया है उसे भी तुरंत शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि मांगें न माने जाने पर 20 अगस्त के बाद विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर हिम्मत सिंह नेगी प्रभारी निचार खंड एवं उपाध्यक्ष डीसीसी किन्नौर अध्यक्ष निचार, तारा मौयान अध्यक्ष महिला सेवा दल किन्नौर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App