कुरान की आलोचना पर लेखक-प्रकाशक भिड़े

By: Jul 8th, 2018 12:02 am

बर्लिन — प्रकाशक दिग्गज रैंडम हाउस ने मुस्लिम विरोध भावनाएं भड़कने के डर से कथित तौर पर जर्मनी के विवादास्पद लेखक थिलो सारराजिन की नई किताब को लांच करने से इनकार कर दिया है। खबर के मुताबिक, सारराजिन की नई किताब ‘हॉस्टाइल टेकओवर : हाउ इस्लाम हैंपर्स प्रोग्रेस एंड थ्रेटेंस सोसायटी’ को लेकर हो रहे विवाद पर सोमवार को म्युनिख की एक अदालत में सुनवाई होगी।टॉप कॉमेंट नई किताब के अगस्त अंत तक बुकस्टोर्स में आने की संभावना है और इसमें कुरान की आलोचना की गई है। सारराजिन (73) का कहना है कि उन्होंने रैंडम हाउस के साथ नवंबर, 2016 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था।  लेखक ने कहा कि प्रकाशन तिथि को लेकर काफी आगे-पीछे करने के बाद प्रकाशक ने कहा कि वह मई अंत तक पुस्तक को जारी नहीं कर सकेंगे। बयान में रैंडम हाउस ने सारराजिन की नई किताब को अघोषित करार दिया और कहा कि उनकी प्रकाशन को रोकने और उसमें बाधा डालने की कोई मंशा नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App