खली प्रदेश में शायद ही करवाएं रेस्लिंग

By: Jul 8th, 2018 12:02 am

करोड़ों रुपए खर्च होने और मदद न मिलने से शो के भविष्य पर संकट

सोलन— मंडी व सोलन में सीडब्ल्यूई की फ्री कुश्ती करवाने के बाद आर्थिक झटका खा चुके दलीप सिंह राणा उर्फ दि ग्रेट खली का यह आखिरी शो भी हो सकता है। बाहरी देशों के रेसलर, राखी सावंत व सपना चौधरी जैसी डांसर बुलाने व अन्य कई प्रकार के तामझाम को पूरा करने में ग्रेट खली की टीम के करोड़ों रुपए खर्च हो गए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से सार्वजनिक तौर पर खेल मंत्री गोविंद ठाकुर द्वारा सिर्फ पांच लाख रुपए की राशि देने की ही अभी तक घोषणा की गई है। एक लाख रुपए की राशि का चैक सोलन के एक व्यवसायी नमित गुप्ता द्वारा खली को प्रदान किया गया है। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि कांटिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट खली रिटर्नज की हिमाचल में होने वाली दो स्थानों पर कुश्तियों के खर्च का वहन प्रदेश सरकार करेगी। मंडी व सोलन के इन आयोजनों पर तीन से चार करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान लगाया जा रहा था। चर्चा यह भी थी कि सरकार ने गुप्त रूप से अधिकारियों को इस राशि को इकट्ठा करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, परंतु ऐन वक्त पर सचिवालय से पत्र लीक होने पर विपक्ष ने मामले को तूल दे दिया तथा सरकार ने सार्वजनिक तौर पर इस रेस्लिंग इवेंट से हाथ खींच लिए। यहां तक कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी दोनों जगहों पर उपस्थित नहीं हुए। प्रदेश सरकार द्वारा हाथ खींच लेने पर दि ग्रेट खली ने हिम्मत नहीं हारी तथा मंडी व सोलन में दोनों शो को फ्री में करवा कर युवा वर्ग को खुश कर दिया। पहले इन दोनों रेस्लिंग इवेंट के लिए दस हजार, साढे़ सात हजार व 500 रुपए तक के टिकट देने की बातें कही जा रही थीं। अब आर्थिक रूप से भारी-भरकम झटका खा चुके ग्रेट खली ने अनौपचारिक वार्ता में कहा है कि अब उनकी और शो करवाने की क्षमता नहीं है तथा हो सकता है कि यह उनका आखिरी रेस्लिंग शो हो। खली की इस घोषणा से प्रदेश में डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज पर कोई अकादमी खुलने की संभावनाओं पर खतरा उत्पन्न हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App