गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर

By: Jul 4th, 2018 12:08 am

हिमाचल के श्रेष्ठ स्कूल-36

गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाला अग्रणी संस्थान है। प्रगतिशील व गुणात्मक शिक्षा इस संस्थान की प्राथमिकता है। सत्र 2007 से प्रधानाचार्य रविंद्र पुरी के कुशल नेतृत्व व योग्य प्रबंधक कमेटी के सहयोग से यह विद्यालय शिक्षा पद्धति के प्रत्येक मानदंड पर खरा उतर रहा है। स्कूल हर दिशा की पहुंच व स्वच्छ वातावरण में शहर के बीच (गांधी चौक) में स्थित है। सत्र 2017-18 से गुरुकुल संस्थान गोपालनगर (पक्का भरोह) में भी शिक्षण सेवाएं प्रदान कर रहा है। छात्रों में स्वयं अध्ययन व आत्मोत्थान की भावना प्रबल करने के लिए विभिन्न प्रतियोगी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।शिक्षा पद्धति में नए आयाम स्थापित करने के लिए विद्यालय योगा कक्षाओं व छात्रहित के अन्य तौर- तरीकों को लेकर संवेदनशील है। छात्रों को हर क्षेत्र में निर्भीक बनाने के लिए स्कूल में विभिन्न प्रतियोगी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। स्कूल में पुस्तकालय का उचित प्रबंध है। छात्रों को अपनी संस्कृति व परंपराओं के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालय में धार्मिक, सांस्कृतिक व राष्ट्रीय त्योहार तथा दिवस मनाए जाते हैं। समय-समय पर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जाता है। छात्रों को अकादमिक उपलब्धियों के साथ-साथ प्रोफेशनल उपलब्धियों को हासिल करने की ओर भी प्रेरित किया जाता है । गुरुकुल स्कूल में नर्सरी से बारहवीं (विज्ञान व कला संकाय) तक की कक्षाओं में 1200 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अनुभवी व योग्य अध्यापकों के शिक्षण व दिशा- निर्देशन में छात्र अपना भविष्य उज्ज्वल बना रहे हैं। नैतिकता व शिष्टता को मद्देनजर रखते हुए अनुशासनात्मक कार्यप्रणाली पर बल दिया जाता है। यहां के छात्र राज्य व जिला स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आए हैं। गुरुकुल स्कूल में केवल हिमाचल के विभिन्न जिलों से ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। इन छात्रों के लिए सुविधाजनक होस्टल की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त दूरदराज के इलाकों से आने वाले छात्रों के लिए बस सुविधा का भी प्रावधान है। गुरुकुल के छात्र राज्य व जिला स्तरीय शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। प्रतिवर्ष आयोजित बाल विज्ञान मेले में मॉडल, प्रश्नोत्तरी, साइंस, एक्टिविटी कार्नर व स्किट आदि में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते रहे हैं। औपचारिक व अनौपचारिक शिक्षा ग्रहण के साथ-साथ बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन ऐसे स्थलों पर जाने के लिए किया जाता है, जहां बच्चे पूर्णतया तकनीकी व वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपना सकें। छात्रों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जाती हैं। गुरुकुल स्कूल का प्रतिवर्ष बोर्ड व नॉन बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम मैरिट सहित सर्वोत्तम रहता  है। बीते वर्ष 2016-17 में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की विज्ञान संकाय की परीक्षा में स्कूल की मेधावी छात्रा वैशाली चौहान ने 480 तथा निखिल कुमार ने 489 अंक लेकर बोर्ड की मैरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाकर  अभिभावकों व स्कूल को गौरवान्वित किया। इसी सत्र की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में इंशिता पुरी ने 684 अंक लेकर मैरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। जबकि सत्र 2017-18 में प्रदेश शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की विज्ञान संकाय की परीक्षा में स्कूल के मेधावी छात्रों शैलजा शर्मा तथा आयुष सकलानी ने  480  अंक लेकर बोर्ड मैरिट हासिल की।  प्रदेश की राजीव गांधी डिजिटल योजना के तहत सत्र 2007-08 से अब तक 315 छात्र नेटबुक तथा 390 छात्र छात्रवृत्ति हासिल कर चुके हैं। विद्यालय के 225 से अधिक छात्र इंजीनियर, मेडिकल, एनडीए व अन्य क्षेत्रों में चयनित हो चुके हैं। संस्थान ग्लोबल स्तर पर बच्चों के चहुमुखी विकास के साथ हर तरह की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने में तत्पर है। अपने इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप विद्यालय अध्ययन व सेवा के प्रेरणा को मद्देनजर रखते हुए आज शिक्षा क्षेत्र के अग्रणी संस्थानों में से गिना जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App