गोशाला गिरने से मलबे में दबी गाय

By: Jul 14th, 2018 12:05 am

 ददाहू, श्रीरेणुकाजी —पर्यटन नगरी श्रीरेणुकाजी ददाहू में गुरुवार रात्रि से लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने से यहां 26 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई। तहसील मुख्यालय ददाहू के तहत जारी बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं क्षेत्र के क्यारिक में मनसा राम की गोशाला ध्वस्त होने के साथ ही एक जर्सी गाय गोशाला में दबकर मर गई है। कार्यालय कानूनगो काकू राम भारद्वाज के अनुसार आपदाग्रस्त व्यक्ति का 15 हजार का गोशाला तथा 30 हजार का जर्सी गाय का नुकसान कुल 45 हजार का नुकसान अभी तक मौके पर जाकर आकलन किया गया है। उधर, रेणुकाजी क्षेत्र में जारी बारिश से रेणुकाजी-कोटीधिमान, रेणुकाजी-हरिपुरधार मार्ग तथा रेणुकाजी-सतौन मार्ग बाधित हुए हैं। रेणुकाजी-कोटीधिमान मार्ग पर निगम समेत अन्य वाहन फंसे रहे, जबकि लोक निर्माण विभाग रेणुकाजी के एसडीओ हरिचंद चौहान ने बताया कि एमडीआर मार्ग को कुछ घंटों में बहाल कर दिया गया है, जबकि कोटीधिमान मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। उधर जारी बारिश के चलते गिरि जल विद्युत परियोजना जटोन को भी संजीवनी मिली है। परियोजना में अब विद्युत उत्पादन नौ मेगावाट से 30 मेगावाट पहुंच गया है, जबकि 23.6 क्यूमैक्स डिस्चार्ज रिकार्ड किया गया है। आवासीय अभियंता गिरिनगर पावर हाउस रणधीर ठाकुर ने बताया कि परियोजना का डिस्चार्ज इस सीजन में पांच क्यूमैक्स तक सिमट गया था, जबकि बारिश से यह 23 क्यूमैक्स तक बढ़ गया है। उधर जारी बारिश से किसान बागबान को राहत मिली है, जबकि मौसम से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App