घवांडल में जल्द लगेगी एटीएम

By: Jul 1st, 2018 12:05 am

घुमारवीं —श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र से सहकारी सभा के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने को-आपरेटिव बैंक के निदेशक राम गोपाल ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निदेशक को मां श्रीनयनादेवी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सहकारी सभा के सदस्यों ने श्रीनयनादेवी के को-आपरेटिव बैंक तथा सहाकरी समिति में आने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। समिति के सदस्यों राकेश कुमार व लाल चंद ने बताया कि श्रीनयनादेवी को-आपरेटिव बैंक के एक्सटेंशन काउंटर घवांडल में कई खामियां हैं। इससे बैंक में आने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। घवांडल की शाखा ऊपरी मंजिल पर है, जिससे बुजुर्गों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक में कुछ महत्त्वपूर्ण फर्नीचर की आवश्यकता है। उन्होंने हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड 25000 से 50000 बनाने का अधिकार शाखा प्रबंधक को देने की मांग की। उन्होंने निदेशक से शाखा में एटीएम स्थापित करने की भी मांग रखी। निदेशक राम गोपाल ने कहा शीघ्र ही उक्त मांगों को पूरा किया जाएगा और श्रीनयनादेवी में बैंक की एटीएम भी खोली जाएगी। इसके साथ ही श्रीनयनादेवी शाखा में जो सिक्के जमा होते हैं, उनके लिए भी बैंक शीघ्र व्यवस्थता कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App