छावनी में बदला चंबा शहर

By: Jul 29th, 2018 12:08 am

चंबा —अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले को लेकर शहर के सुरक्षा घेरे को कड़ा करते हुए तमाम एंट्री प्वाइंट्स व चौगान में पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। शनिवार को शहर के तमाम एंट्री प्वाईंट पर स्थापित अस्थायी नाकों के बाद ही वाहन को शहर में प्रवेश करने की इजाजत दी गई। इसके साथ ही चौगान के इर्द- गिर्द भी पुलिस व होमगार्ड जवानों की तैनाती कर तेज कर दी है। शहर में होने वाली हरेक गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे की तीसरी आंख द्वारा भी नजर रखी जा रही है। जानकारी के अनुसार मिंजर मेले के दौरान पुलिस विभाग ने सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए करीब सात सौ पुलिस व होमगार्ड जवानों की तैनाती की है। पुलिस ने टीवी वार्ड, हरदासपुरा चौक व सुल्तानपुर के पास शहर के प्रवेश द्वारों पर अस्थाई नाके लगाकर पुलिस जवानों की तैनाती सुनिश्चित की है।  शनिवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने भी स्वयं चौगान पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। होमगार्ड के जवानों को डयूटी के दौरान मुस्तैद रहकर हरेक गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि मिंजर मेले के मद्देनजर जिला व शहर के सुरक्षा घेरे को मजबूत कर दिया गया है। कानून व सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए सात सौ के करीब पुलिस व होमगार्ड जवान अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए इस मर्तबा तीस एनसीसी कैडेट्स भी पुलिस का सहयोग करेंगें ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App