डंपिंग साइट की योजना बनाएं अधिकारी

By: Jul 10th, 2018 12:05 am

 केलांग —कृषि, सूचना प्रोद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. राम लाल मार्कंडेय ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा गरीब लोगों की कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए विभाग ग्रामीण स्तर पर इन योजनाओं का व्यापक प्रसार-प्रचार करे तथा योजनाओं का पंपलेट छाप कर उसे ग्रामीण क्षेत्र में वितरित करें, ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। मंत्री ने जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विभाग के माध्यम से गृह निमार्ण अनुदान योजना, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना, वृद्धावस्था पेंशन सहित अनेक कल्याणकारी योजना आरंभ की गई हैं, जिस पर प्रति वर्ष करोड़ों रुपए की राशि व्यय की जा रही है। इस अवसर पर साडा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कहा कि शहर को सुंदर और साफ-सुथरा रखने के लिए डंपिंग साइट का आंकलन तैयार करने का निर्देश दिए तथा केलांग बजार में वन-वे को दो-वे के लिए खोलने के निदेश दिए साथ ही स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के भी निर्देश दिए, ताकि केलांग आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी उदयपुर सुभाष गौतम, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश रूलबा, जनजातीय सलाहकार समिति सदस्य नंवाग उपासक, शमशेर सिंह, भाजपा महामंत्री प्रकाश, लाहुल इको-टूरिजम के अध्यक्ष रिगजिंन हायरपा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App