दलाईलामा के बर्थडे पर जश्न

By: Jul 7th, 2018 12:04 am

मंत्री किशन कपूर ने तिब्बती समुदाय के लोगों संग काटा केक

धर्मशाला— धर्मगुरु दलाईलामा के 83वें जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को मकलोडगंज स्थित बौद्ध मंदिर में विशाल केक काटा गया। इस मौके पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया। तिब्बती समुदाय के लोगों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पेश कीं। हालांकि शुक्रवार को दलाईलामा  लेह-लद्दाख में थे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में भी समुदाय के लोगों ने विशेष उत्साह दिखाया। प्रदेश सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके मंत्री किशन कपूर ने धर्मगुरु दलाईलामा के स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की कामना करते हुए उपस्थित लोगों के साथ मिलकर केक काटा। इस दौरान किशन कपूर ने कहा कि दलाईलामा के उपदेशों के अनुसरण से विश्व में शांति व अहिंसा के वातावरण का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि दलाईलामा ने विपरीत परिस्थितियों में भी हमेशा अहिंसा की नीति को आगे बढ़ाते हुए अपने मानवतावादी प्रयासों को जारी रखा है। इस मौके सांसद जनार्द्धन सिंह सिग्रीवाल एवं गोपाल नारायण सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर टिप्पा और टीसीवी सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने तिब्बती नृत्य की प्रस्तुतियों से समां बांधा। निर्वासित तिब्बत सरकार की कार्यकारी प्रेजिडेंट पेमा यांग्छेन, तिब्बत संसद के अध्यक्ष गेशी खेंबो, उपाध्यक्ष यशी फुनशोक, भाजपा नेता विजय जोली, कैप्टन रमेश अटवाल, रमेश जरयाल, एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा सहित अन्य अधिकारी व देश-ञविदेश से आए बौद्ध अनुयायी उपस्थित थे। इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने सुप्रसिद्ध पहाड़ी गायक सुनील राणा का गदियाली गीत ‘नकटी’ जारी किया एवं इसके पोस्टर का विमोचन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App