दिल्ली की बगिया के कमल बनेंगे नौजवान

By: Jul 30th, 2018 12:15 am

सोलन— भाजपा द्वारा अगस्त माह में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आहूत कर 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के एजेंडे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। जिला के कसौली में आयोजित न्यू एज लीडरशीप कार्यक्रम में यह मंथन अवश्य निकला है कि पार्टी इस बार समलैंगिकता जैसे मुद्दों पर भी अपने विचार खुलकर जनता के बीच रखेगी, वहीं आईआईटी, आईआईएम जैसे होनहार यूथ आइकॉन के सहारे अपनी चुनावी वैतरणी पार करने की रणनीति पर अमल करेगी। रविवार की भाजपा की बैठक में इस बात के स्पष्ट संकेत मिले हैं कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा टिकट आबंटन में भी युवाओं को पहले चुनावों से अधिक तवज्जो देने जा रही है। गुजरात में जिस ढंग से आईआईटी, आईआईएम जैसी क्रमी मानव संसाधन के दम पर वर्तमान प्रधानमंत्री दिलली के सिंहासन तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं, भाजपा अब इस गद्दी को पुनः संभालने के लिए इस अचूक अस्त्र को पूरे राष्ट्र में चलाना चाहती है। कहने को तो यह यंग फीचर मीट कार्यक्रम था, लेकिन न्यू एज लीडरशीप के तहत देश के चुनिंदा होनहार युवा, उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे व कर चुके आईआईटी जैसे सरीखे यूथ के साथ मेरे भारत को बदलने व देश के प्रशासनिक व राजनीतिक ढांचे में सुधार करने जैसे मुद्दों पर जमकर संवाद हुआ। इसमें राजनीतिक ढांचे पर अपने-अपने विचार रखने के साथ-साथ धारा-377 पर भी खुली बहस की गई। धारा 377 यानि समलैंगिक मुद्दे पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय में भी बहस चल रही है। बंद कमरे में चले इस संवाद की ओर खुलासा करते हुए सूत्र ने बताया कि आईआईटी व आईआईएम जैसे शिक्षित युवा वर्ग में से 70 प्रतिशत ने हालांकि राजनीतिक क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से अपनी भागीदारी देने की अपनी मंशा नहीं जताई, किंतु भाजपा ने देश के एक ऐसे बड़े वर्ग को खुली बहस में शामिल कर अपने पक्ष में करने का पूरा खाका तैयार कर लिया है। इस बात की पुष्टि इससे भी होती है कि कि संवाद कार्यक्रम में जहां अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, वहीं परोक्ष रूप से पूरी बागडोर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव व सांसद अनुराग ठाकुर ने संभाली थी।

अगले माह प्रारूप

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने अवश्य यह पुष्टि कर दी है कि अगस्त माह में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 2019 के लोकसभा चुनाव का प्रारूप तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया यह बैठक कहां पर होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App