नगवाईं में डायरिया…11 मरीज भर्ती

By: Jul 9th, 2018 12:10 am

औट —रविवार को सीएससी नगवाईं में डायरिया के 11 मामले सामने आने से स्नोर घाटी में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नोर घाटी की ग्राम पंचायत किग्स के हंसु तथा कणु गांव के करीब 11 लोग डायरिया की चपेट में आने से नगवाईं अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं। अस्पताल में डाक्टर  न होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगवाईं अस्पताल में कार्यरत स्टाफ  नर्स सरोज ने बताया कि अस्पताल में हिमी सिंह, चंपा देवी, भोली, तनु, डोले राम, लता, पुने राम, सुभद्रा, पिंकी, हिरानंत राम आदि डायरिया से उपचाराधीन हैं।  गौरतलब है कि चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे स्थित एकमात्र सीएससी नगवाईं में दुर्घटना या अन्य एमर्जेंसी में जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। डाक्टर तथा स्टाफ  की कमी से जूझ रहा यह अस्पताल किसी भी आपातकालीन स्थिति में सफेद हाथी साबित हो रहा है। ग्राम पंचायत किंग्स के उपप्रधान राम ठाकुर ने बताया कि पंचायत के हंसु तथा कणू गांव के लोग डायरिया की चपेट में आए हैं तथा आईपीएच विभाग को सूचित कर पानी के सैंपल की जांच करने की मांग की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App