नयनादेवी में एनकाउंटर

By: Jul 15th, 2018 12:10 am

पंजाब-हिमाचल पुलिस ने मार गिराया बदमाश, दो गिरफ्तार

नयनादेवी— बिलासपुर जिला स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में बस अड्डे के समीप शनिवार तड़के हिमाचल और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में दोनों ओर से हुई फायरिंग से एक बदमाश ढेर हो गया। वहीं, इस दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों ही बदमाश चंडीगढ़-मोहाली राजमार्ग के बीच एक व्यक्ति से गाड़ी छीनकर श्रीनयनादेवी पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय बस अड्डे तथा लोक निर्माण विभाग के समीप एक निजी होटल के बाहर पंजाब व प्रदेश पुलिस के अभियान की गोलीबारी में एक बदमाश मारा गया, जबकि अन्य दो को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। यह घटना सुबह तड़के तीन बजे उस समय घटी, जब तीन बदमाश पंजाब से एक गाड़ी चंडीगढ़-मोहाली मार्ग के बीच छीनकर नयना देवी में आ पहुंचे थे। इन बदमाशों के खिलाफ सोहाना थाने में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत स्नेचिंग और जान से मारने के केस दर्ज हैं। इन बदमाशों ने पहले खरड़ के पास गांव सोहाना में गाड़ी छीनी और बाद में वाहन मालिक को गोली मार दी तथा नयना देवी की ओर भाग आए। पता चला है कि इन तीन बदमाशों के साथ तीन-चार अन्य बदमाश भी थे, जो किसी अन्य गाड़ी में सवार थे और उन्होंने पुलिस को चकमा देकर पंजाब में ही कहीं फरार हो निकले, जबकि तीन बदमाशों ने नयना देवी की ओर रुख कर लिया। इन बदमाशों ने नयनादेवी बस अड्डे के समीप एक निजी होटल के बाहर खाना खाया। इसी बीच पंजाब पुलिस के डीएसपी रमनदीप ने दल बल के साथ बस अड्डे के समीप बदमाशों को घेर लिया। उन्होंने बदमाशों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन इस दौरान एक बदमाश ने डीएसपी पर पिस्तौल से फायर कर दिया, सौभाग्यवश गोली डीएसपी के नजदीक से गुजर गई, तभी पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया और अन्य दो गिरफ्तार कर लिए गए। घायल बदमाश को पंजाब के आनंदपुर साहिब अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मुठभेड़ में डीएसपी रमनदीप सिंह तथा उसके ड्राइवर त्रिलोचन सिंह को मामूली चोटें भी आईं, जिनका नयना देवी के स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल करवाया गया है। ढेर किए गैंगस्टर की पहचान सन्नी मसीह निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है, जबकि पकड़े गए बदमाशों में अमनप्रीत निवासी चमकौर साहिब (रूपनगर) तथा गोल्डी निवासी डेरा बाबा नानक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही हिमाचल पुलिस भी हरकत में आ गई थी और संयुक्त अभियान में नयना देवी का सारा बस अड्डा तथा घवांडल चौक से बस अड्डे की ओर आने वाले सारे रास्तों को सील कर दिया गया। बस अड्डा पुलिस छावनी में तबदील हो गया था। यही नहीं, मां के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को घवांडल चौक से रज्जू मार्ग एवं गुफा के रास्ते से भेजा गया। उधर, बिलासपुर के जिला अधीक्षक अशोक कुमार तथा मंडी के डीआईजी कपिल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी स्थिति का जायजा लिया तथा पंजाब पुलिस से इन बदमाशों के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं, शिमला से फोरेंसिक टीम भी नयनादेवी में पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। टीम घटनास्थल का पूरा निरीक्षण करने के बाद अंतिम निर्णय पर पहुंचेगी। उधर, एसएसपी मोहाली कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ  सोहाना थाना में भारतीय दंड संहिता के 395 तथा 307 के तहत मामला दर्ज है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App