नालागढ़ में सीवरेज प्रणाली शुरू होने में अभी टाइम

By: Jul 31st, 2018 12:05 am

नालागढ़, —नालागढ़ शहर से निकलने वाले मल निकासी के उचित प्रबंधन के लिए 20.99 करोड़ की लागत से निर्मित सीवरेज को वर्किंग में आने में अभी वक्त लगेगा। इसकी शहर में पाइप लाइन बिछ चुकी है, लेकिन इसके ट्रीटमेंट प्लांट निर्मित न होने से इसका कार्य अभी अधर में लटका है।  इसके लिए चयनित भूमि में पहले पेंच फंस गया था और बताया जाता है कि ट्रीटमेंट प्लांट के लिए चयनित किया गया यह स्थल सरसा नदी के साथ ही लगता था, जिसके चलते इसके निर्माण में विलंब हुआ है। आईपीएच विभाग ने राजस्व विभाग से दोबारा भूमि की डिमार्केशन करवा ली है और साथ लगती उद्योग विभाग की भूमि के कारण इसके लिए 20 बीघा जमीन पूर्ण करने के लिए विभाग ने अब उद्योग विभाग से एनओसी की मांग की है। उपमंडल प्रशासन के माध्यम से यह प्रोपोजल उद्योग विभाग के निदेशक को भेजी गई है। यहां से एनओसी मिलने के उपरांत ट्रीटमेंट प्लांट का आगामी कार्य आरंभ हो जाएगा। जानकारी के अनुसार एक ओर जहां सीवरेज की पाइप लाइन बिछाने का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है, वहीं दूसरी ओर ट्रीटमेंट प्लांट के अभाव में इसका कार्य मझधार में ही अटका हुआ है। सीवरेज प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए इसके ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करना शेष रह गया है और जब ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार होगा और इसके बनने के उपरांत शहर के सभी मकानों को पाइप लाइन से जोड़कर मल निकासी का उचित प्रबंधन आरंभ हो जाएगा। सीवरेज की यहां व्यवस्था लागू होने से समूचा शहर साफ-सुथरा नजर आएगा, वहीं उखड़ी सड़कें व गलियां भी चकाचक होगी। नालागढ़ शहर में नौ वार्ड आते हैं और सीवरेज के हो रहे कार्य के तहत नालागढ़ में 45 किलोमीटर में 150 से 300 एमएम डाया वाली पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है, वहीं चैंबरों का भी निर्माण कर लिया गया है, जिस कंपनी द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है, वह आगामी पांच वर्षों तक इस सीवरेज योजना का रखरखाव व देखभाल करेगी, ताकि यह सुचारू रूप से चल सके। आईपीएच नालागढ़ डिवीजन के एक्सईएन विजय ढटवालिया ने कहा कि सीवरेज के ट्रीटमेंट प्लांट के लिए राजस्व विभाग द्वारा भूमि की डिमार्केशन कर ली गई है, लेकिन सरसा नदी में कुछ भूमि आने के कारण साथ लगती उद्योग विभाग की भूमि आने से इसकी एनओसी के लिए फाइल उपमंडल प्रशासन के द्वारा मंजूरी के लिए भेजी गई है तथा एनओसी मिलते ही ट्रीटमेंट प्लांट का आगामी प्रोसेस शुरू हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App