नालियां ब्लाक…सारी गंदगी सड़कों पर

By: Jul 5th, 2018 12:05 am

 भोरंज —उपमंडल के भरेड़ी कस्बे की नालियां आजकल चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक दो जगह पर लोक निर्माण विभाग ने नाली को जेबीसी और कर्मचारी लगाकर साफ करवा दिया है, लेकिन पूरे बाजार में नालियां यथास्थिति ही बनी हुई हैं। स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों का कहना है कि आईपीएच विभाग की खुली पाइप लाइन इन पानी निकासी की नालियों में बिछी हुई है। जब तक पक्की नालियां नहीं बनती हैं, तब तक नालियां कैसे साफ  होंगी। बाजार में पानी की पाइप लाइन को अंडर ग्राउंड करने के बाद ही नालियों की साफ-सफाई सही ढंग से हो पाएगी, साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कई लोगों ने अपने घर के लैंटल और छतों का पानी भी सीधा सड़क पर गिर रखा है। उन पर भी लोक निर्माण विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है, जिससे सड़क भी उखड़ती है। भरेड़ी कस्बे में नालियों में स्थानीय दुकानदारों ने बड़े-बड़े पत्थर और लोहे के जाले लगवा रखे हैं, जिससे आये दिन ये नालियां ब्लॉक हो जाती हैं और नालियों का सारा गंदा पानी सड़कों पर बिखर जाता है। जब भी इन दुकानदारों को इन जालों को हटाने के लिए कहा जाता है, तो ये लोग बहसबाजी पर भी उतारू हो जाते हैं। बारिश होने पर इन नालियों का नजारा ही कुछ और होता है। ये नालियां कम तालाब ज्यादा लगती हैं। इन जालों में बारिश के साथ आई मिट्टी, रेता और कागज नालियों को ब्लाक कर देते हैं। इससे सारा पानी सड़कों पर बिखर जाता है और सड़क की टायरिंग भी उखड़ रही है। कई बार तो पंचायत प्रतिनिधि और पीडब्ल्यूडी कर्मचारी इन लोगों को नालियों पर पत्थर, ईंट और जाले न लगाने को कह चुके हैं, लेकिन ये लोग बाज नहीं आते हैं। इन लोगों के कारण सड़क की टायरिंग उखड़ने के साथ-साथ सड़कों पर पानी भी बह रहा है और आने-जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। कई बार तो इस पानी से राहगीरों के कपड़े तक खराब हो जाते हैं। लोगों में संजय, यशवंत, राजीव, विनोद, रमित, पवन, राज कुमार, संतोष, विनय, सुरेंद्र, विकास, राजेश  इत्यादि ने आईपीएच से पाइप लाइन अंडर ग्राउंड करने व लोक निर्माण विभाग से पक्की नालियां बनवाने की मांग की है। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत पपलाह के उपप्रधान सुरेंद्र जरयाल ने बताया कि कई बार नालियों से ईंट, पत्थर और जालों को हटवाया गया है, फिर भी ये लोग बाज नहीं आते हैं। शीघ्र ही इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। साफ-सफाई पर भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। आईपीएच से पाइप लाइन अंडर ग्राउंड करने व लोक निर्माण विभाग से पक्की नालियां बनवाने की मांग भी पंचायत के माध्यम से रखी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App