नेरचौक मेडिकल कालेज का उद्घाटन टला

By: Jul 15th, 2018 12:15 am

15 से शुरू नहीं होगी ओपीडी; तैयारियां पूरीं न होना कारण, करना होगा इंतजार

मंडी— नेरचौक मेडिकल कालेज में इलाज करवाने के लिए मरीजों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। मेडिकल कालेज में सभी ओपीडी और एमर्जेंसी शुरू करने की तारीख आगे खिसका दी गई है। ‘दिव्य हिमाचल’ दस जुलाई को ‘उद्घाटन सिर पर तैयारियां अभी भी अधूरीं’ नामक शीर्षक से प्रकाशित खबर में इसका खुलासा कर चुका था। इससे पहले 15 जुलाई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मेडिकल कालेज की शुरुआत करने का फैसला किया गया था, लेकिन तैयारियां पूरी न होने और जरूरी उपकरण न होने के चलते इसे रद्द कर दिया गया है। यही नहीं, बताया जा रहा है कि मेडिकल कालेज के मसले पर खुद मुख्यमंत्री ने कुछ सवाल खड़े किए हैं। गौरतलब हो कि पिछले महीने स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह ऐलान किया गया था कि 15 जुलाई को मेडिकल कालेज में सभी ओपीडी शुरू करने के साथ ही एमर्जेंसी भी शुरू होगी। बैठक में ऐलान करने के बाद यह फैसला उल्टा मेडिकल कालेज प्रबंधन के गले की फांस बन गया। पहले मेडिकल कालेज प्रबंधन सरकार से खरीददारी की इजाजत मांगता रहा, जिसमें काफी देरी हुई और बाकि की तैयारियां भी पूरी न होने के कारण अब कालेज में ओपीडी शुरू करने का फैसला टालना पड़ा। जोनल अस्पताल में भी अव्यवस्था का आलम है। मेडिकल कालेज के डाक्टर यहां सेवाएं तो दे रहे हैं, लेकिन अस्पताल परिसर के पास इतनी जगह ही नहीं है। लैब टेस्ट के बाहर लगने वाली लंबी-लंबी लाइनें और आपरेशन के लिए मरीजों को 15 दिन की वेटिंग। मेडिकल कालेज में अभी तक बेड तक की भी खरीद नहीं हो पाई है। वहीं नेरचौक मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. डीएस धीमान ने बताया कि ओपीडी और एमर्जेंसी शुरू करने की तारीख अभी तय नहीं हुई है। मेडिकल कालेज के लिए खरीददारी की जा रही है, वहीं काम चल रहा है।

बिल्डिंग ही ओवरटेक

मेडिकल कालेज शुरू न होने पर इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अभी तक मेडिकल कालेज की 80 फीसदी बिल्डिंग को ही ईएसआईसी से ओवरटेक किया गया है। दवाइयों को छोड़ दें, तो इसके अलावा किसी बड़े उपकरण की खरीद नहीं हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App