नौ गाडि़यां, नौ फार्मासिस्ट देंगे सेवाएं

By: Jul 1st, 2018 12:05 am

 बिलासपुर  —108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की प्रदेशभर में हड़ताल के चलते बिलासपुर में इसका असर जिला प्रशासन ने ज्यादा देर तक नहीं होने दिया। यहां पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और 108 एंबुलेंस के अधिकारियों ने बैठक कर एक नया प्लान तैयार किया, जिसको लेकर हाल ही में खाका तैयार करके सभी कर्मचारियों को एंबुलेंस सहित अन्य गाडि़यों में तैनात कर दिया। बिलासपुर में 108 व 102 एंबुलेंस सभी सुचारू रूप से चल रही हैं। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने बैकअप के लिए आरकेबीएस के तहत नौ बोलेरो गाडि़यां भी तैनात कर दी हैं। इस दौरान अगर आपताकालीन समय में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो उन्हें उस समय यूज किया जाएगा। वहीं, यह गाडि़यों क्षेत्र के स्वारघाट, नम्होल, घुमारवीं, बिलासपुर, भराड़ी, मार्कंड, झंडूता व बरठीं में खड़ी की हैं। वहीं, इन गाडि़यों में 24 घंटे ड्राइवर तैनात रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बतातें हैं कि यह गाडि़यां बैकअप के लिए रखी गई है। वहीं, सरकारी अस्पताल से चार सरकारी ड्राइवर भी इन आपातकलीन समय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

नोडल आफिसर किया तैनात

एनएचएम के तहत बिलासपुर में एक नोडल आफिसर की तैनाती करवाई गई है। इसके चलते इन सारी एंबुलेंस की रिपोर्ट यह नोडल आफिसर अपने पास रखेगी। इस दौरान हर पल की जानकारी यह अधिकारी जिला प्रशासन को देगा, ताकि किसी भी तरह से आपताकालीन सुविधा में कोई बाधा न पड़ जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App