पदनाम से न करें कोई छेड़छाड़

By: Jul 18th, 2018 12:01 am

स्वास्थ्य विभाग लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की सरकार से मांग

मंडी— स्वास्थ्य विभाग में तैनात लैब टेक्नीशियन के पदनाम के साथ कोई भी छेड़छाड़ न की जाए तथा जिन कर्मचारियों को जो ग्रेड-पे मिल रही है, उसमें कटौती न की जाए। यह मांग अखिल भारतीय स्वास्थ्य विभाग लैब टेक्नीशियन संघ ने की है। इससे पहले संघ की हिमाचल प्रदेश इकाई की बैठक प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव वर्मा की अध्यक्षता में शिमला में हुई। संघ के महासचिव अमरजीत शर्मा ने बताया कि बैठक में सीनियर लैब टेक्नीशियनों एवं चीफ लैब टेक्नीशियंज के पदनाम व ग्रेड-पे को यथावत रखने पर विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ने 23 दिसंबर, 2017 को जारी अधिसूचना में सीनियर लैब टेक्नीशियंस का पदनाम मेडिकल लैब टेक्नीशियन ग्रेड-2 व चीफ लैब टेक्नीशियनों का पदनाम ग्रेड-1 कर दिया है, जो कि कर्मचारी संघ को मंजूर नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों के पदनाम के साथ कोई भी छेड़छाड़ न की जाए। प्रदेश स्तरीय इस बैठक में एक 10 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया, जिसे यह अधिकार दिया गया है कि यदि सरकार अपने फैसले को नहीं बदलती है तो यह कमेटी इस फैसले  के खिलाफ हाई कोर्ट में भी याचिका दायर कर सकती है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग में सीनियर लैब टैक्नीशियनों के लगभग 500 खाली पद एवं चीफ लैब टेक्नीशियनों के खाली पद भरने की मांग की गई। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएस राणा, मुख्य सलाहकार कुलदीप कंवर, कानूनी सलाहकार दलीप ठाकुर, हेमराज शर्मा, जितेंद्र, हरेंद्र मेहता, चमन सेन, अच्छर सिंह यादव, जसवंत सिंह, रूपलाल, नरपत, देवेंद्र नरवाल, विजय पाठक, केडी राणा, देवानंद नेगी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App