पाक के संपर्क में थी अलगाववादी आसिया

By: Jul 7th, 2018 12:03 am

कोर्ट में एनआईए का बड़ा खुलासा, 10 दिन की मिली हिरासत

नई दिल्ली— कश्मीर में अलगाववाद को प्रोमोट करने वाले प्रमुख चेहरों में से एक आसिया अंद्राबी को लेकर एनआईए ने सनसनीखेज दावे किए हैं। एनआईए ने कोर्ट को बताया है कि आसिया के संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत के सदस्यों के पास से मिले मोबाइलों की जांच में पाया गया है कि वे लगातार पाकिस्तान के अपने आकाओं के संपर्क में थे और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। दिल्ली की एक अदालत ने आसिया अंद्राबी और दो अन्य कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को 10 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में शुक्रवार को सौंप दिया। इन लोगों को देश के खिलाफ कथित तौर पर जंग छेड़ने के मामले में एनआईए की हिरासत में सौंपा गया है। एनआईए ने कोर्ट को बताया कि अब तक की जांच में पाया गया है कि आरोपी आसिया अंद्राबी, सोफी फहमीदा और नहीदा नसरीन साजिश कर भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थीं। एनआईए ने कहा कि आसिया और उनके सहयोगी साइबर स्पेस पर पाकिस्तान के समर्थन में कैंपेन चला रहे थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि इनकी तरफ से आतंकियों को भी मदद दी जा रही थी।

वानी की बरसी से पहले यसीन मलिक हिरासत में

श्रीनगर — आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की बरसी से दो दिन पहले शुक्रवार को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलगाववादी नेता यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने हालांकि बताया कि मलिक को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App