प्रेमी से मिलकर मार डाला पति

By: Jul 15th, 2018 12:15 am

कसौली के युवक की हरियाणा में हत्या, आरोपी तांत्रिक ने पुलिस के समक्ष कबूला गुनाह

सोलन— कसौली के ग्रामीण की हरियाणा में हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार क्योड़क जिला कैंथल हरियाणा के एक तांत्रिक ने कसौली निवासी की हत्या कर उसके शव को 11 फुट ंगहरे गड्ढे में दफना लिया। पुलिस ने मामले में 22 वर्षीय अजय निवासी क्योड़क जिला कैंथल हरियाणा को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने कथित हत्यारोपी को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसपी मधूसुदन शर्मा ने कहा कि 17 जून को कसौली निवासी अशोक कुमार ने अपने भाई ऋषिपाल की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया। इसके बाद उन्होंने दोबारा 26 जून को ऋषिपाल के अपहरण होने की आशंका व्यक्त करते हुए केस दर्ज करवाया। पुलिस ने इस संदर्भ में कसौली थाना में एफआईआर  दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। इस दौरान पाया कि अजय कुमार का ऋषिपाल के घर अकसर आना-जाना लगा रहता था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी कुछ इनपुट हासिल किए। इसके बाद पुलिस ने अजय को पूछताछ के लिए हिसासत में लिया। एसपी ने बताया कि हालांकि पहले तो वह आनाकानी करता रहा, लेकिन जब पुलिस सख्ती से पेश आईं तो उसने सभी राज उगल दिए। कथित हत्यारोपी ने बताया कि उसके ऋषिपाल की पत्नी अनिता के साथ अवैध संबंध थे, वे दोनों काफी पहले से एक दूसरे को जानते थे। बताया जा रहा है कि अनिता का मायका भी अजय के गांव के आसपास ही है। पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि मारने से पूर्व दोनों ने ऋषिपाल को कोई नशीले चीज खिलाई। इसके बाद उसकी हत्या कर ट्रंक में भरकर शव को अपने घर गाड़ी में ले गया। यहां घर के आंगन में करीब 11 फीट गड्ढा कर शव को दफना दिया, ताकि किसी को इसकी भनक तक न लगे। कथित आरोपी ने यह भी बताया कि वह हत्या करने से पूर्व वह कसौली के एक होटल में एक माह से कमरा लेकर रह रहा था। इस दौरान बीच बीच में ऋषिपाल के बच्चों को भी टयूश्न पढ़ाया करता था।  एसपी मधुसूदन शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में अनिता व अजय के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि शव को किस वाहन में कसौली से क्योड़क ले जाया गया पुलिस उस वाहन की भी तलाश कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App