बताओ, किसने रोका काम 

By: Jul 14th, 2018 12:05 am

ऊना —भाजपा के जिला सचिव एवं ग्राम पंचायत नगनोली के प्रधान ओंकार नाथ कसाना ने कहा है कि नगनोली में विकास कार्य ठप होने के दावे करने वाले कांग्रेसी बताएं कि गांव में वार्ड नंबर पांच के श्मशानघाट के लिंक रोड के कार्य को किसने रोका है। स्वां प्रोजेक्ट, फोरेस्ट के कार्य किसने रोके। ओंकार ने कहा कि रास्ते के बीच में खड़े बिजली के पोल भी न हटवा पाने वाले कांग्रेसी आज विकास के बड़े-बड़े दावे किस आधार पर कर रहे है। कांग्रेस काल में पटवारी तक गांव को उपलब्ध न करवा पाने वाले कांग्रेसी विकास के दावे न ही करें तो ठीक रहेगा। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस के 15 सालों में गांव को विधायक निधि का एक भी रुपए क्यों नहीं हासिल हो पाया। उन्होंने कहा कि जब-जब भाजपा की सरकारें आती है तब-तब गांव और गरीब का विकास होता है। कांग्रेस के समय में तो केवल माफिया राज को ही बढ़ावा मिलता है। हरोली उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत नगनोली में भाजपा सरकारों के दौरान ही लाखों रुपए से विकास कार्य हुए हैं। जब प्रदेश शांता सरकार थी तो गांव के लोगों ने पहली बार बिजली देखी थी क्योंकि तत्कालीन विधायक कश्मीरी लाल जोशी के प्रयासों से ही इस गांव का विद्युतिकरण हुआ था। इसके उपरांत वर्ष 1998 में जब जयकिशन शर्मा विधायक बने और प्रदेश में धूमल सरकार थी तब गांव नगनोली पूरी तरह से सडक़ों से जुड़ पाया था। ओंकार नाथ कसाना ने कहा कि वर्ष 2009-10 में नगनोली गांव के लवाणा माजरा में भाजपा काल में ट्यूबवेल लगाया गया लेकिन कांग्रेस के काल में उसमें मोटर तक कांग्रेसी नहीं डलवा पाए। नगनोली के ग्राउंड में प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने एमपी रहते हुए राशि दी थी, लेकिन कांग्रेस काल में इस ग्राउंड के लिए कुछ नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि बयानबाजी करने वाले कांग्रेसी नेता अपने घरों तक रास्ते के लिए राशि मुहैया करवाने में भी फेल रहे, क्योंकि इनकी विधायक से सांठगांठ मात्र दिखावेबाजी थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा जयराम सरकार ने गांव नगनोली के लिए ख्वाजा बस्ती तक जाने वाले लिंक रोड़ के लिए प्रो. रामकुमार के आग्रह पर लगभग तीन करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App