बर्फीले रेगिस्तान में सूरज उगल रहा आग

By: Jul 13th, 2018 12:05 am

केलांग —बर्फिले रेगिस्तान में भी गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। लाहुल-स्पीति में इससे पहले गर्मी का कहर लोगों पर नहीं बरसता था, लेकिन यह पहला अवसर है कि केलांग में भी लोगों के पसीने निकल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार जहां लाहुल-स्पीति में बर्फबारी कम गिरी है, वहीं पिछले कुछ दिनों से लाहुल में न तो बारिश हुई है और न ही चोटियों पर कहीं बर्फ दिख रही है। ऐसे में घाटी के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे तापमान से जहां लोग परेशान है, वहीं लाहुल के लोग भी अब गर्मी की मार झेलने को मजबूर हैं। यहां बता दें कि इन दिनों लाहुल में मटर का सीजन चला हुआ है। ऐसे में मटर के तोड़ान के लिए खेतों में डटे किसान गर्मी से झुलसने को मजबूर हैं।  केलांग के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अधिकतर समय ठंड ही लोगों पर हावी रहती है, लेकिन यह पहला अवसर है, जब केलांग का तापमान भी 20 से 23 डिग्री तक पहुंच रहा है। उनका कहना है कि केलांग में इन दिनों मौसम गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशान कर रहा है। खेती के सीजन में जहां किसान खेतों में काम तो कर रहे हैं, लेकिन तेज धूप होने के कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केलांग पंचायत के उपप्रधान दोरजे उपासक का कहना है कि गर्मी ने केलांग को भी तंग करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि पहले कभी इतनी गर्मी केलांग में नहीं पड़ती थी। ऐसे में इस बार गर्मी ने तो लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल कर दिया है। खेतों में किसानों को काम करने में दिक्कते झेलनी पड़ रही हैं। कुछ वर्षों पहले जहां गर्मियों में केलांग में अधिकतर तापमान 15 से 16 डिग्री तक ही रहता था, लेकिन इस बार तो यहां का तापमान 25 डिग्री पहुंचने वाला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App