बिलासपुर अस्पताल को मिला फोरेंसिक विशेषज्ञ 

By: Jul 31st, 2018 12:05 am

बिलासपुर -काफी लंबे समय से बिलासपुर अस्पताल में खाली पड़े फोरेंसिक विशेषज्ञ के पद के लिए प्रदेश सरकार ने एक नए चिकित्सक के आर्डर कर दिए हैं। डा. विनोद भारद्वाज एमडी फोरेंसिक को बिलासपुर अस्पताल के लिए नियुक्ति आदेश जारी कर दिए है। जल्द ही ये चिकित्सक बिलासपुर अस्पताल में अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगें। इस खबर की पूष्टि चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश आहलूवालिया ने की। उन्होंने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य निदेशालय से इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी हो गई है। जल्द ही यह चिकित्सक यहां पर आ जाएंगे। गौर हो कि इससे पहले बिलासपुर अस्पताल में फोरेंसिक का कोई भी विशेषज्ञ नहीं था। इसके चलते बिलासपुर में कई बार ऐसी घटनाएं भी घटी हैं, जिनमें पुलिस विभाग को एफएसएल के विशेषज्ञों की मदद लेनी पड़ी, परंतु इस अस्पताल में एफएसएल विशेषज्ञ न होने के कारण पुलिस की जांच में लंबा समय लग जाता था। यहीं नहीं कई बार तो हालत इतने तनाव पूर्ण हो जाते थे कि मंडी अस्पताल से एफएसएल के विशेषज्ञों को बुलाना पड़ता था। इस कारण उन्हें यहां पर आने के लिए काफी समय लगता था और पुलिस को जांच से संबंधित मामलों में लेट हो जाती थी। इन सभी परेशानियों को मद्देनजर देखते हुए अस्पताल में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश आहलूवालिया के प्रयासों से शिमला से यहां पर एफएसएल विशेषज्ञ के आर्डर किए गए हैं। अब सिर्फ देखना ये बाकी है कि कब यह चिकित्सक यहां पर अपनी सेवाएं देना शुरू करेंगे।

चार चिकित्सक के हुए आर्डर

चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश आहलूवालिया ने बताया कि सोमवार को चार चिकित्सकों के आर्डर बिलासपुर अस्पताल के लिए हो गए हैं। चार चिकित्सकों के यहां तैनात होने पर 23 चिकित्सकों की संख्या यहां पर हो जाएगी। बिलासपुर अस्पताल में कुल मिलाकर 25 चिकित्सकों की सीटें आरक्षित हैं। इनमें से अब सिर्फ दो चिकित्सकों की तैनाती होना बाकी है। डा. आहलूवालिया ने बताया कि सोमवार को जारी नोटिफिकेशन में डा. नीरज कनवर (मनो रोगी चिकित्सक), डा. मनवीर सिंह(रेडियोलॉजिस्ट), डा. परविंद्र सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ) और डा. पुनीत कटोच (आर्थाे विशेषज्ञ) के नियुक्ति आदेश जारी हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App