मंदिर में विराजीं माता चामुंडा हाटेश्वरी

By: Jul 3rd, 2018 12:10 am

सुंदरनगर  —सुंदरनगर उपमंडल के द्रौड़ाधार स्थित माता चामुंडा हाटेश्वरी मंदिर में दो दिवसीय देवता मेला देव पूजा के साथ संपन्न हो गया। मेले के समापन में भनवाड़ के प्रसिद्ध श्री सतवाड़ा देव ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। इस दौरान सतवाड़ा देव के आने पर भव्य स्वागत किया गया। द्रौड़ाधार मंदिर के पुजारी एवं गूर ठाकुर देवी सिंह जी महाराज द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद भव्य शोभा यात्रा माता चामुड़ा हाटेश्वरी के मूल स्थान पहुंची, जहां फेरी कर मंदिर में विराजमान हुईं। इससे पहले रविवार रात को मंदिर में जाग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नप पार्षद पुष्पा देवी, भनवाड़ के समाजसेवी परस राम सहित स्थानीय लोगों सहित देशभर से आए श्रद्धालुओं ने शिरकत कर पूजा अर्चना कर शीष नवाया। मंदिर कमेटी के प्रधान अनिल वर्मा, बाडा देव कमेटी के प्रधान कर्म सिंह, उपप्रधान शेर सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य शेखर सिंह ठाकुर, हुक्कम चंद, अभिषेक सोनी, विक्की ठाकुर, राम आशा, जीवन लाल, हेम राज ठाकुर और राजेंद्र कुमार ने सतवाड़ा देव कमेटी के प्रधान कर्म सिंह, रोशन लाल और विशेष अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रविवार रात को विशाल जागरण और जाग भी संपन्न की गई। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में देवता के स्वागत के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ देवनृत्य का आयोजन भी किया गया है। दूरदराज से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में शीष नवाया व देवता मेले में आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। मेले के समापन के दौरान मंदिर कमेटी और माता चामुंडा हाटेश्वरी मंदिर ने देवी-देवता मेले के समापन पर देव चादर भेंट की। श्री सतवाड़ा देव की पूजा कर सम्मान पूवर्क रवाना किया। इसके साथ ही कमेटी प्रबंधन ने कहा कि मेले के सफल आयोजन में भक्तों और श्रद्धालुओं ने भी सहयोग किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App