मटमैला पानी पीने को मजबूर अपर ब्रौ

By: Jul 7th, 2018 12:05 am

 रामपुर बुशहर —अपर ब्रौ के बाशिंदे बिन बरसात ही गंदा पेयजल पीने को मजबूर हैं। करीब आठ माह से उक्त क्षेत्र के लोग इस बारे विभाग के आला अधिकारियों से गुहार लगाते रहे। बावजूद इसके विभाग इस समस्या का समाधान करने की कोई सुध नहीं ले रहा है। ऐसे में इस बारे अपर ब्रौ के लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की फरियाद लगाई है। उल्लेखनीय है कि निरमंड खंड की पोशना पंचायत के अपर ब्रौ क्षेत्र के लोगों को बीते आठ माह से गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। समस्या का समाधान न होने पर लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जल्द से जल्द इस बारे आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि लोगों को जल जनित रोगों से बचाया जा सके। पत्र में लोगों ने कहा कि आईपीएच विभाग की लापरवाही के चलते आज अपर ब्रौ के सैकड़ों लोगों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है। हालांकि इसकी शिकायत आईपीएच के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी की गई। बावजूद इसके अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। कपूर ठाकुर, कुशाल मेहता, पीयूष मेहता, श्रवण कुमार, सचिन शर्मा, शिव कुमार शर्मा सहित अन्य लोगों का कहना है कि आईपीएच विभाग की लापरवाही से लोगों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है। अपर ब्रौ में आईपीएच विभाग आज दिन तक पुरानी टूटी-फूटी पाइपों से पानी मुहैया करवा रहा है, जो गंदी नालियों से होकर गुजर रही हैं। पानी की लाइनें टूटी-फूटी होने के कारण पेयजल प्रदूषित हो रहा है। बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में लोगों को जल जनित रोग होने की आशंका बढ़ गई है। लोगों ने कहा कि करीब आठ माह पूर्व आईपीएच विभाग ने क्षेत्र में नई पेयजल लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया था, लेकिन इस लाइन का लाभ लोगों को नहीं दिया जा रहा है, जिस स्थान से लोगों को पेयजल कनेक्शन दिए गए हैं, यहां लोनिवि ने डे्रन बना रखी है। इसके अलावा यहां एक भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसके  कारण यह निकासी नाली बाधित रहती है और यहां गंदे पानी का तालाब बन गया है और इस तालाब से आईपीएच विभाग की टूटी लाइन से पेयजल मुहैया करवाया जा रहा है। वहीं लोनिवि से भी यह मसला उठाया गया, लेकिन समस्या का कोई समाधान न हो सका। क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, आईपीएच मंत्री और विभागाधिकारियों से जल्द लोगों को नई पेयजल लाइन से पेयजल मुहैया करवाने की मांग उठाई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App