मनाली में जाते-जाते फिर लौट आई रौनक

By: Jul 8th, 2018 12:05 am

 मनाली -वीकेंड पर मनाली के मालरोड पर सैलानियों का एक बार फिर सैलाब उमड़ा। पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ने से जहां कारोबारी खुश नजर आए, वहीं मालरोड पर भी रौनक लग गई है।  वीकेंड पर मनाली आए सैलानियों को यहां का ठंडा मौसम काफी पसंद आया है, वहीं यहां के प्राकृतिक नजारों को भी सैलानी अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं। हालांकि रोहतांग दर्रे पर बर्फ पिघल चुकी है, लेकिन फिर भी सैलानी रोहतांग का रुख कर रहे हैं। रोहतांग की ठंडी वादियों में घूमने के लिए सैलानी शनिवार को भी खासे उत्साहित दिखे। सैलानियों का कहना है कि वे मनाली विशेष तौर पर रोहतांग को देखने के लिए आए हैं। समर सीजन के अंतिम दौर पर मनाली में उमड़ा सैलानियों का लाब कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक ले आया। कारोबारियों का कहना है कि वीकेंड से जो उम्मीद लगाई थी, वह पूरी हुई है। ऐसे में शनिवार शाम को तो माल रोड पर सैलानियों की खासी भीड़ देखने को मिली। मनाली शहर के बाजार में भी इस दौरान सैलानियों ने जमकर शॉपिंग की। मनाली में जहां बीते सप्ताह खराब मौसम लोगों के लिए सिरदर्द बना रहा, वहीं बारिश ने भी सैलानियों को खासा परेशान किया। कारोबारियों को तो इस दौरान कारोबार में लाखों रुपयों का नुकसान भी उठाना पड़ा। ऐसे में अब मौसम खुलने के बाद एक बार फिर सैलानियों की रौनक मनाली में लौट आई है। मनाली में अब ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिल गई है। सीजन के अंतिम दौर में पहुंचते ही यहां अब ट्रैफिक जाम नहीं लग रहा है।  होटलियर्ज का कहना है कि मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को 15 जुलाई से मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन के सभी होटलों में 40 से 50 फीसदी डिस्काउंट भी दिया जाएगा।  उधर, लाहुल-स्पीति की वादियों में सैलानी घूमने का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। मनाली-लेह मार्ग पर एडवेंचर बाइक राइड के लिए सैलानियों के रोजाना दर्जनों गु्रप यहां से गुजरते आसानी से देखे जा सकते हैं। बहरहाल समर सीजन के अंतिम दौर में मनाली के पर्यटन कारोबार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली  है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App