मांगों को लेकर एसएफआई ने प्रधानाचार्य को सौंपा ज्ञापन

By: Jul 20th, 2018 12:09 am

अर्की-राजकीय महाविद्यालय अर्की की एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया तथा प्रधानाचार्या को छात्रों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें महाविद्यालय की समस्याओं के बारे में छात्रों को अवगत करवाया गया तथा छात्रों ने भी मांगों पर अपनी सहमति जताई। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को प्रधानाचार्या के समक्ष रखा जैसे महाविद्यालय में पीने के पानी के लिए कूलर की व्यवस्था की जाए, महाविद्यालय परिसर में बाहरी गुंडा तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए व शौचालय की नियमित सफाई की ओर ध्यान दिया जाए, लिंग संवेदनशील कमेटी का जनवादी तरीके से निर्माण किया जाए तथा महाविद्यालय के छात्रों को अलग बस की सुविधा प्रदान की जाए। ज्ञापन सौंपने के बाद प्रधानाचार्या ने विभिन्न मांगों के ऊपर अपनी सहमति जताई तथा आश्वासन दिया कि इन मांगों को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पूरा किया जाएगा। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो एसएफआई आने वाले समय में महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ  धरना प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर एसएफआई अर्की इकाई अध्यक्ष प्रिंस, इकाई सचिव शुभम, अंकुल, खुशाल, विजय, जयप्रकाश, राकेश, रोहित, मुकेश, देवेंद्र, नेहा, संगीता, वर्षा, रंजना इत्यादि शामिल रहे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App