मिंजर मेले में लेखकों को प्रशंसा पत्र

By: Jul 7th, 2018 12:04 am

स्मारिका में प्रकाशन के लिए 20 जुलाई तक जमा करवाएं लेख

चंबा — मिंजर मेले के दौरान छपने वाले स्मारिका का प्रकाशन इस बार भी होगा। इस बार स्मारिका में प्रकाशित होने वाले लेखों को लेकर संबंधित लेखकों को उनकी सहभागिता के लिए प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। जुलाई के अंतिम रविवार को शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले को आयोजित की गई मिंजर मेला स्मारिका उपसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया हैं। सहायक आयुक्त रम्या चौहान की अध्यक्षता में अयोजित की गई बैठक में उपसमिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने हिस्सा और मौजूद रहे। बैठक में मिंजर मेला 2018 की स्मारिका को और ज्यादा आकर्षक बनाने की दिशा में प्रयास करने का निर्णय लिया। मिंजर स्मारिका में प्रकाशनार्थ लेख 20 जुलाई तक सहायक आयुक्त उपायुक्त के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं।  लेख मौलिक एवं अप्रकाशित होने चाहिए।  लेख के साथ इस आशय का प्रमाण पत्र भी संलग्न होना चाहिए कि लेख मौलिक और अप्रकाशित हैं।  इसी के साथ निमंत्रण कार्ड उपसमिति की बैठक का भी आयोजन किया गया हैं।  सहायक आयुक्त ने बताया कि इस बार 15 जुलाई तक मिंजर मेले के निमंत्रण कार्ड छपवा दिए जाएंगे ,ताकि उनका वितरण समय पर किया जा सके। बैठक में उपसमिति के सदस्य के तौर पर जिला लोक संपर्क, पदम , विजय शर्मा, सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिन प्रसाद थापा, नंदकिशोर वैद , मेजर एससी,  नैयर, सुरेंद्र भंडारी समेत अन्य सदस्य  मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App