मुरारी धार में लुढ़की श्रद्धालुओं की गाड़ी

By: Jul 9th, 2018 12:20 am

किन्नौर की महिला की मौत

सुंदरनगर— तीन विधानसभा क्षेत्रों की त्रिसंगम स्थली प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री माता मुरारी मंदिर मुरारीधार में जातर लेकर आए श्रद्धालुओं की कार पलट गई। कार में बिलासपुर और किन्नौर जिला के श्रद्धालु सवार थे। कार एकाएक मंदिर परिसर से आधा किलोमीटर पीछे लुढ़ककर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे कार में सवार अनु (29) पत्नी मन्नू जिला किन्नौर की अस्पताल लाते हुए बीच रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गए हैं। कार चालक मौके से फरार है। घायलों को निजी वाहनों से सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया। घायलों में चिंता पत्नी चेतराम, ममता पत्नी बलवीर, अंकिता पुत्री रामलाल, बलबीर पुत्र रामलाल, अंकित पुत्र रामलाल, रामलाल पुत्र चेतराम, राम प्यारी पत्नी रामलाल, सुनीता पुत्री सिकंदर, मीना देवी पत्नी दीवान चंद निवासी वंदला जिला बिलासपुर के हैं। घायलों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। फरार चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस घायलों के बयान कलमबद्ध कर रही है। डीएसपी सुंदरनगर तरणजीत सिंह का कहना है कि मामला पुलिस थाना रति में दर्ज कर लिया गया है और कार चालक की धरपकड़ के लिए पुलिस जुट गई है। इस हादसे में किन्नौर निवासी अनु की अस्पताल लाते समय बीच रास्ते में ही मौत हो गई है, जबकि घायलों का उपचार चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App