मेडिकल कालेज का चप्पा-चप्पा परखा

By: Jul 8th, 2018 12:10 am

चंबा —विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने शुक्रवार को मेडिकल कालेज के अखंडी चंडी परिसर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की परख की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले प्रशिक्षुओं के टीचिंग अरेंजमेंट को लेकर क्लासरूम का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मेडिकल कालेज प्रबंधन द्धारा एमबीबीएस प्रशिक्षुओं को दी जा रही सुविधाओं पर संतोष जाहिर करते हुए कुछ आवश्यक दिशा- निर्देश भी जारी किए। मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल डा. अनिल औहरी ने विस उपाध्यक्ष को जानकारी दी कि आगामी माह से मेडिकल कालेज में एमबीबीएस का दूसरा बैच आरंभ होने जा रहा हैं। इस बैच के लिए एमसीआई की ओर से अलाटड सीटें भर ली गई हैं। और जल्द एमबीबीएस के दूसरे बैच हेतु एडमिशनें आरंभ होने जा रही हैं। डा. अनिल औहरी ने विस उपाध्यक्ष को मेडिकल कालेज में लोगों को बेहतर सुविधाएं देने को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी दी। डा. अनिल औहरी ने बताया कि मेडिकल कालेज में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी व सेंट्रल टेस्टिंग लेब की सुविधा भी आरंभ कर दी गई है। इन सुविधाओं के आरंभ होने से अब जिला के लोगों को उपचार के लिए टांडा व पठानकोट नहीं जाना पडेगा। डा. अनिल औहरी ने बताया कि जल्द सरोल में मेडिकल कालेज के भवन का निर्माण कार्य भी आरंभ होने जा रहा हैं। इस मौके पर जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर और कालेज का स्टाफ भी मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App