मेडिकल स्टोरों पर छापा

By: Jul 4th, 2018 12:05 am

 कुल्लू   —उपायुक्त कुल्लू यूनुस की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को मेडिकल स्टोरों में दबिश दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम व उपायुक्त को एक साथ देख कर यहां मेडिकल स्टोर संचालकों के भी हाथ पांव फूल गए। उपायुक्त ने सीधे ही मेडिकल स्टोर में सबसे पहले दवाइयों की चैकिंग की और उसके बाद उन्होंने ड्रग इस्पेंक्टर को भी उन दवाइयों की चैकिंग करने के लिए कहा, जो नशे से संबंधित न हों। हालांकि अभी तक के निरीक्षण में कोई खामी नहीं पाई गई है, लेकिन जल्द ही उन मेडिकल स्टोरों को  सील किया जा सकता है, जहां पर बिना डिग्री होल्डर रखे युवक व युवतियां दवाई देते हैं। मंगलवार को उपायुक्त ने भुंतर व इसके आसपास से सभी मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि कुछ मेडिकल स्टोरों से कुछ दवाइयों को स्वास्थ्य विभाग ने अपने कब्जे में लिया है, ताकि उनकी जांच की जा सके। उपायुक्त ने यहां मेडिकल स्टोर के संचालकों को सख्य हिदायत दी है कि अगर कोई भी किसी भी तरह की गड़बड़ी करते हुए धरा जाता तो उसके मेडिकल स्टोर को सीधे ही सील कर दिया जाएगा।  उधर, उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने कहा कि मंगलवार को उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ व ड्रग इस्पेंक्टर के साथ मिलकर भुंतर के आसपास के सभी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया है। इसी तरह से जल्द ही ढालपुर, अखाड़ा बाजार, गांधी नगर सहित मनाली तक मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App