यू ट्यूब पर छाई नाटी ‘सिरमौरो वालिये…’

By: Jul 7th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब  —गिरिपार के कफोटा क्षेत्र के गांव शिल्ला के युवा लोक गायक व कलाकार अजय चौहान की नाटी सिरमौरो वालिये ने हिमाचल ही नहीं बल्कि यू ट्यूब के माध्यम से देश-बिदेश में भी धूम मचा रखी है। शिमला में नाटी सिरमौर वालिये एलबम का फिल्माया गया टाइटल सांग आज हर जुबान पर है। इस गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज होने के 40 दिनों के अंदर इस गीत को विभिन्न सोशल साइट पर दस लाख लोग देख चुके हैं। इस गाने को खूब शेयर भी किया जा रहा है। 40 दिन में एक मिलीयन व्यूअर्स का आंकड़ा छूना एक तरह से बड़ी उपलब्धि मानी जा रहा है। सिरमौर से आज तक कोई एलबम इतनी पॉपुलर नहीं हुई और न ही इतने कम समय से इतने अधिक लोगों ने किसी गीत को देखा है। गिरिपार क्षेत्र के शिल्ला गांव के लाल कल्याण सिंह चौहान के पुत्र युवा लोक गायक अजय चौहान को बचपन से ही पहाड़ी गीत गाने का शौक रहा है। वह पहले क्षेत्र में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेकर लोगों का अपनी आवाज से खूब मनोरंजन करते थे, फिर उन्होंने नाटी ‘सिरमौर वालिये’ वीडियो एलबम बनाई, जिसमें शिमला में शोध करने वाले शिल्ला गांव के ही विरेंद्र चौहान ने उनकी मदद की। जैसे ही वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड़ हुआ। नाटी सिरमौरो वालिये ने एकदम से धूम मचा दी। और अजय चौहान रातोंरात स्टार बन गए। अब अजय हिमाचल के विभिन्न जिलों में स्टेज परफार्मेंस के लिए जाते हैं। उनकी आवाज को लोग बहुत पसंद करते हैं। पूछे जाने पर अजय चौहान ने बताया कि उन्हें खुद उम्मीद नहीं थी कि उनकी नाटी सिरमौरो वालिये गीत को इतना पसंद किया जाएगा। 40 दिन में एक मिलियन लोगों ने उनके इस गीत को देखा है। और हजारों ने शेयर भी किया है, जिसके लिए वह दर्शकों का आभार प्रकट करते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App