वालीबाल में कोटी स्कूल बना चैंपियन

By: Jul 20th, 2018 12:10 am

कुनिहार —अंडर-14 खंड स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता खंड धर्मपुर जिला सोलन का समापन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 19 विद्यालयों के करीब 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटी वालीबाल में चैंपियन बना, बैडमिंटन में कोटी स्कूल ने दूसरा तथा खो-खो में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना से हुई। सभी टीमों ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। स्थानीय प्रधानाचार्य लक्ष्मण ठाकुर ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। मुख्यातिथि ने अपने अभिभाषण मे पढ़ाई व खेलों की उपयोगिता को उजागर किया। प्रधानाचार्या और स्थानीय नेताओं की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए दस हजार रुपए की राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत मुख्यातिथि ने खिलाडि़यों को पारितोषिक बांटे। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के प्रधान गोविंद ठाकुर उपप्रधान राजीव ठाकुर एसएमसी प्रधान अनीता देवी के अतिरिक्त रामेश्वर शर्मा विपणन बोर्ड अध्यक्ष संजीव कश्यप, जिला परिषद सदस्या सत्या कौशल  स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। स्थानीय विद्यालय के सुरेश भारद्वाज, सुंदर ठाकुर, गोपाल शर्मा, संदीप ठाकुर, सीमा सूद, नीना शर्मा, राकेश कुमार, विपिन सुनील, मनीष शर्मा, चितरंजन, पल्लवी, मोनिका कौर, संगीता ठाकुर, संदीप कुमार, सोनिया शर्मा आदि।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App