शाहपुरकंडी स्कूल में मैराथन दौड़

By: Jul 8th, 2018 12:02 am

शाहपुरकंडी — शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश अनुसार नशे के खिलाफ पंजाब में चलाई जा रही मुहिम के तहत शनिवार को रणजीत सागर बांध परियोजना के सरकारी प्राइमरी स्कूल और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरकंडी टाउनशिप में प्रिंसीपल मध्ुरमा गुरनाल की अध्यक्षता में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह मैराथन दौड़ अंडर 14, 17 और 19 वर्ग के छात्रों में लगाई गई, जिसमें लड़कियों की अंडर 14 में शीतल ने पहला, पूनम ने दूसरा और शिवानी के तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 लड़कियों के वर्ग में शिवानी ने पहला, भानू ने दूसरा और साक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर 19 में सिया ने पहला, प्रभदीप ने दूसरा और शिवानी ने तीसरा स्थान हासिल किया। उधर, लड़कों की अंडर 14 में गौरव पहले, गुरवचन दूसरे और बलविंदर तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 17 में सिमरन पहले, साहिल दूसरे और विक्रम तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार अंडर 19 लड़कों में राहुल ने पहला, आकाश ने दूसरा और गुलशन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रिंसीपल मधुरमा गुरनाल, नीरू कटोच, संगीता काडा, भावना, मिनाक्षी, सरोज महाजन, गुरविंदर, सरिता डोगरा, मोनिका, जसवीर, सुषमा बजाज, जोगिंदर पाल, राज मोहण शर्मा व विशाल गुप्ता आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App