सीआरआई कसौली को 100 करोड़ का प्रोजेक्ट

By: Jul 23rd, 2018 12:01 am

केंद्र सरकार ने एंटीसीरा सीरम प्रोजेक्ट को दी हरी झंडी, मशोबरा में 128 बीघा भूमि चिहिन्त

कसौली – केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली को 100 करोड़ का एंटीसीरा सीरम प्रोजेक्ट को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से  हरी झंडी मिल गई है। कसौली के मशोबरा गांव की साथ लगती भूमि के  128 बीघा भूमि का इसके लिए चयन किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार को भूमि के हस्तांतरण करने को कहा है, जिसका सारा खाका तैयार करके प्रदेश सरकार को भेजा गया जा चुका है। 100 करोड़ के लगभग इस प्रोजेक्ट में सीआरआई कसौली 1200 घोड़ों को खरीद करके एंटीसीरा सीरम से बैक्सिन बनाएगा। यह प्रोजेक्ट जीएमपी विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंडों के अनुरूप होगा। यदि प्रदेश सरकार यह भूमि जल्द उपलब्ध करवाती है तो  सीआरआई को और भी नए प्रोजेक्ट मिलने की संभावना हो सकती है।  कसौली सीआरआई में पहले एमएससी बायोलॉजी  में  छात्रों को प्रशिक्षित करवाता  था, अब जल्द ही संस्थान में पीएचडी भी करवाने का कार्य शुरू करने जा रहा है। याद रहे कि  ऐतिहासिक केंद्रीय अनुसधान संस्थान  कसौली ने अपने 113 वर्ष के लंबे सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। यह ऐतिहासिक केंद्रीय अनुसंधान संस्थान 03 मई 1905 में अपने अस्तित्व में आया।  ऐतिहासिक अनुसंधान संस्थान कसौली के सर डेविड सेंपल को पहला निर्देशक बनाया गया , इसके बाद सीआरआई कसौली में वर्ष 1906 में सर्पदंश के इलाज की वैक्सीन विकसित कर मानव जीवन रक्षक में बाजार में उतारी गई। गौर हो यहां के मुख्य उत्पादन यलो फीवर वैक्सीन , एंटी रैबिज वैक्सीन , एंटी टाइफाइड वैक्सीन एंटी स्नेक बाइट एकेंडी वैक्सीन , वेमन सीरम,एंटी डॉग बाइट वैक्सीन ,पोलियो वैक्सीन  का निर्माण किया जाता है।

कुछ औपचारिकताएं ही बाकी

संस्थान के निदेशक डा. तेहलान  ने कहा कि केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली को 100 करोड़ का एंटीसीरा सीरम प्रोजेक्ट को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से  हरी झंडी मिल गई है। कुछ औपचारिकताओं को पूरा करना है। केंद्र सरकार सीआरआई कसौली को दो बड़े प्रोजेक्ट प्रदान करने की योजना तैयार की गई है।  इसके लिए कसौली के मशोबरा में जगह का चयन भी किया जा चुका है, जिसकी रिपोर्ट कसौली सीआरआई से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App