सुरक्षित लौटे अमरनाथ यात्री

By: Jul 7th, 2018 12:05 am

 बद्दी —हिमाचल से अमरनाथ यात्रा पर गए 40 यात्रियों का जत्था सुरक्षित बालटाल लौट आया है। पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते यह जत्था बालटाल शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल भंडारा से यात्रा के लिए रवाना तो हो गया था, परंतु बारिश व जगह-जगह लैंड स्लाइडिंग होने के चलते ये यात्री कई जगह फंसे हुए थे। इस दौरान कई यात्रियों के ऊपर पत्थर गिरने से उन्हें चोटें भी आई, परंतु बाबा बर्फानी के आशीर्वाद से सभी लोग सुरक्षित लौट आए हैं। शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल सेवा समिति बद्दी के अध्यक्ष व ऑल इंडिया अमरनाथ भंडारा संस्था के उपाध्यक्ष रामलोक चौधरी ने उक्त जत्थे के हरी झंडी देकर बालटाल से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना किया था व देर रात तक जब यह जत्था अपने शिविर में नहीं लौटा, तो उन्होंने पता लगाया कि बारिश व लैंड स्लाइडिंग के चलते लेग कई जगह फंसे हुए हैं, परंतु देर रात तक यह जत्था बालटाल में शिव गौरी सेवा समिति भंडारे में लौट आया था। ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उपप्रधान हितेंद्र शर्मा ने बताया कि बरोटीवाला के कट्टल से यात्रा पर गए मेहर चंद, सुरिंद्र चौधरी, जतिंद्र कुमार राणा व जसविंद्र ठाकुर को लैंड स्लाइडिंग के दौरान पत्थर गिरने से मामूल चेटें आईं, परंतु सभी लोग सुरक्षित रहे। बीबीएन ट्रक यूनियन के उपप्रधान भाग सिंह, भवानी शंकर, जसविंद्र कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान सबसे ऊंचे स्थान बराड़ी घाट पहुंचे व बारिश तेज होने के चलते अचानक पानी का बहाव सड़कों पर तेजी से आने लगा व पहाड़ों का मलवा भी सड़क पर आ गया। पहाड़ों से पत्थर गिरने लगे व लोग अफरा-तफरी में इधर-उधर भागने लगे, लेकिन भारतीय आर्मी ने लोगों को पत्थर गिरने वाले स्थानों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App