हड़ताल पर बैठे युवाओं की मांगें जायज

By: Jul 8th, 2018 12:05 am

शिलाई —शिलाई में चली आ रही भारत की नौजवान जनवादी सभा की भूख हड़ताल आज छठे दिन में प्रवेश कर गई है। हड़ताल पर बैठे युवाओं को अब कई संगठनों का समर्थन मिलने लग पड़ा है, जहां क्षेत्र की कई महिलाओं के संगठन का जनवादी सभा को समर्थन प्राप्त है, वहीं शनिवार को शिलाई क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने इन हड़तालियों को अपना समर्थन जारी किया। शनिवार को स्थानीय विधायक हर्षवर्धन चौहान ने हड़ताल पर बैठे युवाओं की सुध ली तथा उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इन दिनों पेयजल किल्लत चरम सीमा पर है लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के तबादले कर दिए गए हैं, कार्यालय खाली हो गए हैं तथा उनकी जगह पर कोई भी कर्मचारी नहीं है, जिसकी वजह से क्षेत्र की आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपना समर्थन देते हुए हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि यहां की सरकार और यहां का प्रशासन चैन की नींद सो रहा है, वह क्षेत्र की इन मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाएंगे आज शिलाई क्षेत्र की जनता  मूलभूत सुविधाओं की चरमराती व्यवस्था से परेशान है। भारतीय जनवादी नौजवान सभा की हड़ताल छठे दिन में प्रवेश कर गई है। शनिवार को वीरेंद्र दूधवाणी तथा फकीर चंद बागना अनशन पर बैठ गए हैं। बताते चलें भारत की नौजवान जनवादी सभा ने छह दिन पूर्व क्षेत्र की मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा की चरमराती स्थिति को देखते हुए हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है, जो आज छठे दिन में प्रवेश कर गई है। नौजवान जनवादी सभा के सदस्यों का कहना है कि सरकार व प्रशासन की बेरुखी के चलते यह क्रमिक अनशन बहुत जल्दी आमरण अनशन में बदल दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App